Policewala
Home Policewala इंस्टाग्राम आइडी पर टेªडिंग कर 10 प्रतिशत लाभ दिलाने का विज्ञापन देकर 224000/-रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जयपुर,राजस्थान से राज्य सायबर सेल, इन्दौर ने किया गिरफ्तार।
Policewala

इंस्टाग्राम आइडी पर टेªडिंग कर 10 प्रतिशत लाभ दिलाने का विज्ञापन देकर 224000/-रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जयपुर,राजस्थान से राज्य सायबर सेल, इन्दौर ने किया गिरफ्तार।


इंदौर मध्यप्रदेश
फर्जी इंस्टाग्राम आइडी पर ट्रेडिंग का विज्ञापन देकर ट्रेडिंग के जाल में फसाते थे, आरोपी।
फर्जी इंस्टाग्राम आइडी पर ट्रेडिंग के लिये दिये गये विज्ञापन पर सम्पर्क करने वाले व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर एवं उनका अमाउण्ट बढने के फर्जी टेªडिंग चार्ट भेजकर कर लुभाते है, आरोपी।
ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह में कई लोगों के साथ मिलकर काम करता है, आरोपी।फ्रॉड के रूपयो से मनाली, गोवा घुमन,े कॉल गर्ल पर एवं बार में खर्च करते है, आरोपी।
कक्षा 12वी पास है, आरोपी।
अमेजन कंपनी में डिलेवरी बॉय है आरोपी।
आरोपी पुलिस से बचने के लिये करते थे, इंस्टाग्राम आइडी का उपयोग।. आरोपी से अपराध में प्रयुक्त एक मोबाइल मय सीम के किया जप्त।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख राज्य सायबर पुलिस द्वारा आर्थिक अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादी अरविन्द पिता गणेश राव जोशी निवासी- इन्दौर के द्वारा एक शिकायत आवेदन पत्र दिया। जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के पुत्र को इंस्टाग्राम पर ट्रेंिडंग करने पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच एवं ड्रीम 11 गैमिंग साइट पर रूपये कमाने का झांसा देकर 224000/-रूपये की धोखाधडी करने के संबंध लेखबध्द की गयी। शिकायत की जॉच पर से अपराध क्रमांक 248/2022 धारा 420 भादवि एवं 66डी आइटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना हेतु एक टीम निरीक्षक अंजू पटेल, उनि0 अम्बाराम बारूड एवं आर0 रमेश भिडे की गठित कर जयपुर राजस्थान रवाना किया गया।
दौराने विवेचना फरियादी के द्वारा दिये गये इंस्टाग्राम आइडी, बैंक खातों एवं मोबाइल नम्बरों की जानकारी संबंधित नोडल से प्राप्त करने पर एवं उसका तकनीकी विश्लेषण करने पर एक संदिग्ध मोबाइल नम्बर एवं एक संदिग्ध कोटक महिन्द्रा बैंक का खाता प्राप्त हुआ, जिसके नाम पते की तस्दीक करने पर विवेक शुक्ला पिता श्री अरविन्द कुमार शुक्ला उम्र-21 साल निवासी- 32, स्वर्णकार नगर निवारू रोड झोटवाडा जयपुर राजस्थान के नाम पते से रजिस्टर्ड होना पाया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि वह अमेजन कम्पनी में डिलेवरी बॉय की नौकरी करता है, एवं उनके अन्य साथी आरोपी गण जो इंस्टाग्राम आइडी पर ट्रेडिंग कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर लोगोें के साथ धोखाधडी करने के लिये कोटक महिन्द्रा बैंक में ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाकर अन्य मुख्य आरोपी को केश राशि निकालने के लिये एटीएम कार्ड दिया था, एवं बाकी बची शेष राषि अपना कमीशन काट कर मुख्य आरोपी के द्वारा बताये गये यूपीआई आइडी में उसके मोबाइल के माध्यम से ट्रांसफर कर देता था। आरोपी के साथ मिलकर फरियादी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों की तलाश जारी है।
उक्त प्रकरण की विवेचना में निरीक्षक अंजू पटेल, निरीक्षक राजेन्द्रसिंह जाट, उनि0 अम्बाराम बारूड, उनि आशीष जैन, आर0 रमेश भिडे एवं आर0 विक्रान्त तिवारी, आर0 गजेन्द्रसिंह राठौर, आर0 राहुल भौसले, नमन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम पताः- विवेक शुक्ला पिता अरविन्द कुमार शुक्ला उम्र-21 साल निवासी- 32, स्वर्णकार नगर निवारू रोड झोटवाडा जयपुर राजस्थान
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...