Policewala
Home Policewala इंदौर शहर में रातभर चले Opration Sweep के तहत् “Ndps निवारण अधिनियम” के तहत् NSA की कार्यवाही
Policewala

इंदौर शहर में रातभर चले Opration Sweep के तहत् “Ndps निवारण अधिनियम” के तहत् NSA की कार्यवाही

इंदौर मध्य प्रदेश

जिले के शातिर आदतन 08 आरोपियों को निश्चित अवधि के लिए किया, जिले की राजस्व सीमा से निरुद्ध।

आंठो आदतन आरोपियों के विरूद्ध NDPS एक्ट के कई अपराध, शहर के विभिन्न थानों में पूर्व से हैं पंजीबद्ध।

आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निश्चित अवधि के लिए केंद्रीय जेल भोपाल में रखे जाने का दिया गया आदेश।

इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस के द्वारा लगतार कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में इंदौर शहर क्षेत्र के मादक पदार्थ तस्करी के आदतन आरोपी (1). एहमद उर्फ भय्यू ,(2). नीरज उर्फ गोलू, (3). पवनदीप छबड़ा उर्फ हर्ष(4).राहुल वर्मा, (5). चंद्र शेखर उर्फ लल्ला प्रजापत उर्फ राज, (6).सचिन भोंडवे, (7). सुभम उर्फ धनंजय, (8). मो.शादाब पटेल।

इंदौर शहर में रातभर चले Opration Sweep में 08 आदतन आरोपीयो जिनके विरुद्ध पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध होकर एवं समाज में लोक शांति भंग करने की अधिक सम्भावना के आधार पर इंदौर पुलिस के माध्यम से संभाग आयुक्त महोदय इंदौर के द्वारा “Ndps निवारण अधिनियम” के तहत् NSA की कार्यवाही कर , उपरोक्त आठों आदतन आरोपियों को निश्चित अवधि के लिए केंद्रीय जेल भोपाल भी निरुद्ध किया गया ।

रिपोर्ट- अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...