इंदौर मध्य प्रदेश
जिले के शातिर आदतन 08 आरोपियों को निश्चित अवधि के लिए किया, जिले की राजस्व सीमा से निरुद्ध।
आंठो आदतन आरोपियों के विरूद्ध NDPS एक्ट के कई अपराध, शहर के विभिन्न थानों में पूर्व से हैं पंजीबद्ध।
आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निश्चित अवधि के लिए केंद्रीय जेल भोपाल में रखे जाने का दिया गया आदेश।
इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस के द्वारा लगतार कार्यवाही की जा रही है, इसी अनुक्रम में इंदौर शहर क्षेत्र के मादक पदार्थ तस्करी के आदतन आरोपी (1). एहमद उर्फ भय्यू ,(2). नीरज उर्फ गोलू, (3). पवनदीप छबड़ा उर्फ हर्ष(4).राहुल वर्मा, (5). चंद्र शेखर उर्फ लल्ला प्रजापत उर्फ राज, (6).सचिन भोंडवे, (7). सुभम उर्फ धनंजय, (8). मो.शादाब पटेल।
इंदौर शहर में रातभर चले Opration Sweep में 08 आदतन आरोपीयो जिनके विरुद्ध पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध होकर एवं समाज में लोक शांति भंग करने की अधिक सम्भावना के आधार पर इंदौर पुलिस के माध्यम से संभाग आयुक्त महोदय इंदौर के द्वारा “Ndps निवारण अधिनियम” के तहत् NSA की कार्यवाही कर , उपरोक्त आठों आदतन आरोपियों को निश्चित अवधि के लिए केंद्रीय जेल भोपाल भी निरुद्ध किया गया ।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment