इंदौर मध्य प्रदेश
विधानसभा क्षेत्र क्र.3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी विधानसभा के विभिन्न वार्डो मे 61 सार्वजनिक बोरिंग,61 लाख ₹ की लागत से डलवाई जा रही पानी की पाईप लाईन व विधानसभा के बच्चो हेतु 27 उद्यानों मे 61 लाख ₹ की लागत से लगवाए जाने वाले झूलो के शुभारंभ का भूमिपूजन वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओ व क्षेत्र के रहवासीयों को साथ लेकर किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र मे विकास कार्य कराना हमने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से ही सीखा है…..
विधायक ने कहा कि हमने सदैव अपना हर पल व हर कण क्षेत्र की जनता के लिए ही समर्पित किया है,मुझे पूरा विश्ववास है कि विधानसभा 1 और विधानसभा 3 मे भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड मतो से जीतेगी। रिपोर्ट – अनिल भंडारी


Leave a comment