इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर में गर्मियो की छुट्टी में बच्चे या तो नानी के या दादी के घर जाकर छुट्टी मनाते हैं लेकिन इंदौर के ईशा क्रिएशन के विकास सिंह ने बताया कि हमने एक आयोजन बच्चों के लिए किया है जिसमें जिसमें बच्चे अपने टैलेंट का जलवा रेमप पर दिखाएंगे इसी कड़ी में आज इंदौर के nexus सेंट्रल मॉल पर खुले आसमान के नीचे एक फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के छोटे-छोटे खूबसूरत बच्चों ने रंग बिरंगी पोशाक पहनकर फैशन का जलवा रेम्प पर दिखाया नन्हे नन्हे मॉडल्स को ओर उनकी अदाएं देखकर हर कोई रुक सा गया
इस फैशन शो का आयोजन रिलायंस सेंट्रो इंदौर द्वारा किया गया आयोजन में करीब 100 बच्चों ने भाग लिया मध्यप्रदेश के सभी शहरों से आये इन बचचो में 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चे थे पार्टिसिपेट करने वाले बच्चे इतने मासूम थे कि उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने तैयारी की ओर कोनसी ड्रेस पहनी सबसे मासूम रणवीर भाटिया था जिसकी उम्र मात्र 5 वर्ष है उसने भी रेम्प पर वाक की मीडिया से जब बात की तो उसकी मासूमियत साफ झलक रही थी साथ ही गुना से आई किड्स की मिस एमपी संजना रही है प्रदेश भर से आये बच्चे और उनके परजिन बच्चों के करियर के लिए काफी उत्साहित है इंदौर जैसे ग्लेमर भरे शहर में ऐसे प्लेटफार्म पर परफॉर्म करना बच्चों के करीयर में मिल का पथर साबित होगा
रणवीर भाटिया संजना ,राही सत्यवान दयने रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment