Policewala
Home Policewala इंदौर राऊ बायपास पर टैंकर से खतरनाक केमिकल अमोनिया गैस रिसाव से उत्पन्न स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 27 पुलिसकर्मियों सहित बेहतर कार्य करने वाले कुल 54 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित।
Policewala

इंदौर राऊ बायपास पर टैंकर से खतरनाक केमिकल अमोनिया गैस रिसाव से उत्पन्न स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 27 पुलिसकर्मियों सहित बेहतर कार्य करने वाले कुल 54 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित।

इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर, की उनके कार्यो की सराहना।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
  साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त  दिनांक 21.01.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 54 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.)  अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
👉 थाना राऊ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.01.25 को बायपास रोड़ पर टैंकर से खतरनाक केमिकल अनोनिया गैस के रिसाव होने से आसन्न घटना पर साहसपूर्ण कार्य करते हुए, स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने में महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका निभाने पर- एसीपी गांधी नगर श्रीमती रूबीना मिजवानी व उनके अुनभाग के थाना राऊ व राजेन्द्र नगर के- उनि प्रवीण जाधव, उनि किशोर अरने, उनि विकास शर्मा, सउनि विनोद चौधरी, सउनि रमेश किराड़े, प्रआर. 1122 निलेश सुरालकर, प्रआर.2822 शिवनारायण, प्रआर.43 मुलायम सिंह, प्रआर.2726 बलराम चौहान, आर. 1108 पंकज चौहान, आर. 2229 मनोहर, आर. 3998 सुखवेन्द्र, एफआरवी पायलट- रोहित तिवारी,         यातायात से- निरीक्षक अर्जुन सिंह पंवार, सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान, उनि सुखराम मुनिया, आर. 4645 अजय, आर. 3553 श्याम मरकाम, आर. 4465 देवी सिंह, आर. 1940 वीरेन्द्र, आर. 1634 मोहब्बत,      बकंट्रोल रूम से- सउनि दीपक चाचर, सउनि मुकेष पटेल, प्रआर 428 राकेश खोखर, प्रआर. मो.अयूब खान, आर. 297 पीूयष पाटीदार।
उनि बलवीर सिंह रघुवंशी-थाना विजय नगर, आर. 3665 प्रवीण-सायबर सेल ज़ोन-02:- करो़ड़ों रूपये के आईसीआईसीआई बैंक के बैकिंग फ्रॉड के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान पर।
 कावा. प्रआर. 3287 शिवा हिण्डोलिया- कार्या. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03:- रीडर शाखा व कार्यलयीन कार्य को बेहतर तरीके से संपादित करने पर।
•आर. 3431 राघवेन्द्र सिंह राजावत-थाना हीरा नगर:- वाहन चोरी के प्रकरणों में सराहनीय भूमिका पर।
सउनि राजकुमार भदौरिया, कावा. प्रआर 1530 ओम यादव, आर. 3776 देवराज बघेल, आर. 2771 विनय सूर्यवंशी-थाना अपराध शाखा:- 25 लाख रूपयें कीमत की 257 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सहित आरोपियों को पकड़ने की महत्वपूर्ण कार्यवाही पर।
 कावा. सउनि रणवीर सिंह, प्रआर. 345 आशीष शर्मा, प्रआर.2801 दीपक थापा- थाना अपराध शाखा:- अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 27 ग्राम के साथ आरोपी को पकड़ने पर।
•©कावा. सउनि प्रेमचंद पाटीदार कार्या. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय:- कर्मचारियों के वेतन आहरण व आयकर संबंधी कार्य को बेहतर संपादित करने पर।
सउनि(अ) ममता कुमरे-कार्या. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय:- सेनि. होने वाले कर्मचारियों का डाटा व उनके देयकों संबंधी कार्य को बेहतर संपादित करने पर।
 कावा. प्रआर. 817 संजय तोमर व आर 1521 गिरीष पाण्डे-थाना यातायात पश्चिम:-ड्यूटी के दौरान 03 वाहन चोरों का पीछा कर पकड़नेे में महत्वपूर्ण भूमिका पर।
का.वा. प्रआर 3321 धर्मेन्द्र बघेल-थाना लसूड़िया:-शिकायतों के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका पर
आर. 3773 बलवीर राठौर व सैनिक 86 रामेन्द्र-थाना तिलक नगर:-धारा 109, 351 बीएनएस के अपराध के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका पर।
प्रआर. 1235 अनिता शर्मा-थाना एमजी रोड़:-महिला संबंधी अपराधों की विवेचना एवं जागरूकता कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका पर
  उनि रिचा तिवारी-थाना कोतवाली:-अपराधों की विवेचना एवं  हम होगें कामयाब अभियान व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान के लिये।
  आर.965 राहुल यादव, आर. 4025 अभय तोमर- थाना अपराध शाखा:- 52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सहित आरोपियों को पकड़ने की सराहनीय कार्यवाही पर।
सउनि देवेन्द्र सिंह पंवार व आर. 2307 मुकेश यादव-थाना अपराध शाखा:- चार पहिया वाहन चोर गैंग को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका पर।
  कावा. सउनि भागवत कोली- थाना अपराध शाखा:- 24 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित आरोपी को पकड़ने की सराहनीय कार्यवाही पर।
  उनि(अ) अंबिका शाही-कार्या. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय:- स्थापना शाखा के कार्यो का बेहतर तरीके से संपादन करने पर।
  सउनि(अ) आषीष ब्रेनर्ड-कार्या. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय:- वेतन शाखा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार सम्पन्न

इंदौर मध्य प्रदेश आपातकालीन समय में पीड़ित व्यक्ति को रेस्क्यू करने सहित...

गोपालपुर विद्यालय प्राचार्य की कलेक्टर के पास हुई शिकायत

  कटनी मध्य प्रदेश कटनी जिले का शिक्षा विभाग उसे समय शर्मसार...

मोबाइल एप से हो रही गिरदावरी, तहसीलदार बंटी राजपूत ने किया निरीक्षण

सरवाड़/अजमेर सरवाड़ उपखंड क्षेत्र के फतेहगढ़ में मोबाइल एप के माध्यम से...