Policewala
Home Policewala इंदौर में वार्षिक शिविर में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।
Policewala

इंदौर में वार्षिक शिविर में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, इस दौरान यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है इसी कड़ी में विद्यासागर स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल में दिनांक 27 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 तक वार्षिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में 500 एनसीसी कैडेट्स (छात्र-छात्राएँ) तथा संबंधित शिविर स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।

शिविर के दौरान यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह व एजुकेशन विंग टीम के द्वारा विशेष सत्र आयोजित कर छात्रों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें सड़क सुरक्षा, लाइसेंस, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, ट्रैफिक संकेतों की पहचान जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना था। कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा शपथ भी ली।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विष्णु के सुशासन में संवर रहा छत्तीसगढ़ – पुरन्दर मिश्रा

रायपुर। रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने साय सरकार की सराहना करते...

नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस आयुक्त जूनी...

Rapido चलाने वाले हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2024 में 50 शिकायतें जिसमें रेपिडो चालकों के...

ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी

ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी साइबर ठगी के लिए बैंक खाता...