इंदौर मध्य प्रदेश
1970 दशक की अभिनेत्रियों के किरदारों ने बिखेरा जलवा, पुराने गीतों पर जमकर झूमी महिलाएं
इन्दौर 24 दिसंबर।
सन 1970 के दशक की अभिनेत्रियों के किरदार में सजी-धजी महिलाएं… पुराने फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति देते कलाकार, तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता गार्डन व अपने अभिनय से सभी महिलाओं की दाद बटोरती कलाकार। यह माहौल था एरोड्रम रोड़ स्थित नृसिंह वाटिका का। जहां महासभा की गेट-टू-गेदर पार्टी आयोजित की गई थी।
1970 रेट्रो थीम पर आयोजित पार्टी में महिलाएं 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियां हेमा मालिनी, जीनतअमान, मालासिन्हा, रेखा सहित अन्य के गेटअप में शामिल हुई। पार्टी के दौरान सभी सदस्याओं ने पुराने फिल्मी गीतों पर न सिर्फ धमाल की बल्कि अभिनेत्रियों की तरह अभिनय की भी प्रस्तुति दी। जिसे देख उपस्थित महिलाओं ने भी खूब सराहा। पार्टी के दौरान महातंबोला भी आयोजित किया गया साथ ही म्यूजिक पर सभी ने कई रोचक गेम्स भी खेले। अध्यक्ष साधना दगड़े ने बताया कि सभी सदस्याएं रेड़ एवं ब्लैक परिधान में शामिल हुई थी।
इस दौरान सभी महिलाएं ने रैंप वॉक कर अपना जलवा भी बिखेरा। अलग-अलग ग्रुपों ने पुराने गीतों पर भी अपनी प्रस्तुतियां दी। पार्टी के दौरान सुनीता शाह, नीरजा सेठी, कुसुम गंगवाल, अनामिका बाकलीवाल, सुलेखा गंगवाल, मीना पाटौदी, ज्योति पाटनी, मधु छाबडा, सुमन मोदी, सरिता टोंग्या, संगीता बडज़ात्या, स्मिता गंगवाल सहित अन्य सदस्याएं मौजूद थी। पार्टी के दौरान विजयी प्रतिभागी अर्चना गोधा, सपना वेद, ममता काला को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया। पार्टी संयोजक नीता कासलीवाल व ज्योति सेठी थी। कार्यक्रम का संचालन साधना दगड़े ने किया एवं आभार खुशबू काला ने माना।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment