Policewala
Home Policewala इंदौर में महिला परिषद ने किया वर्षीतप तपस्वीयों के बियासने का वृहद आयोजन
Policewala

इंदौर में महिला परिषद ने किया वर्षीतप तपस्वीयों के बियासने का वृहद आयोजन

इन्दौर मध्य प्रदेश अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद, जूनी कसेरा बाखल, इन्दौर ने चातुर्मास विराजित पूज्य साध्वी विज्ञानलता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की निश्रा में इन्दौर शहर के कालानीनगर एवं गुमास्तानगर में सामूहिक रूप से चल रहे 172 वर्षीतप के आराधकों के एक दिवसीय बियासने का आयोजन श्रीस॔घ एवं महिला परिषद के उदारमना सहयोगियों की सहायता से “राजेन्द्र आराधना भवन” में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के चित्र के सम्मुख संस्था अध्यक्ष जैन अंतिम नरेन्द्र राठौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राखी रांका, प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा सुराणा, विशेष अतिथि प्रीति कोठारी एवं आयोजन के संयोजकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया व मंगलाचरण हीना सकलेचा तथा पीनल सुराणा द्वारा किया गया, आयोजन में पूज्य साध्वीजी भगवंतों ने परिषद् की महिलाओं के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा घर-परिवार के कार्यों के साथ तप करते हुए इतने बड़े स्तर पर आयोजन करना बहुत ही प्रशंसनीय है, कार्यक्रम में पधारे आराधकों ने भी तप की महिमा का बखान नृत्य-संगीत से, नाटिका से तो किसी ने अपनों भावों को उदृत कर किया । इस अवसर पर कालानीनगर श्रीसंघ में चल रहे सामूहिक वर्षीतप के मुख्य लाभार्थी कमलेश-प्रीति कोठारी का बहुमान ट्रस्ट मण्डल के सचिव अनिल सकलेचा, नीरज सुराणा, सुरेंद्र सुराणा, राजेन्द्र रूणवाल, तेजकुमार बम्बोरिया, रवि रांका, सनोज जैन, जैन नरेंद्र राठौर, पंकज कटारिया द्वारा किया गया । आयोजन की संयोजक थी पूनम जैन, मंजूला सकलेचा, रेखा सुराणा, वीणा मेहता, अंजिता जैन । कार्यक्रम का संचालन हीना सकलेचा ने किया । उक्त आशय की जानकारी संस्था अध्यक्ष जैन अंतिम नरेन्द्र राठौर ने दी । रिपोर्ट अनिल भंडारी

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...