इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर की उनकी सराहना।
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 10.12.24 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 11 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
कार्य.सउनि विजय चौहान, कार्य. प्र. आर. 1493 सौरभ जादौन– थाना अपराध शाखा इंदौर – एनडीपीएस एक्ट मे 3 आरोपी को अवैध मादक पदार्थ 35 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित पकडने मे सराहनीय भूमिका के लिए।
प्र.आर 2427 राजू बघेल, प्र.आर 1698 संजय मालाकार थाना आजाद नगर – ठक-ठक गैंग के आऱोपियो को पकडने ने सराहनीय कार्य पर। आर 3561 विनय रावल, आर 797 लेखराज जाट, आर. 2267 दिनेश गुर्जर- थाना लसुडिया – बिहार राज्य के 50 हजार रुपये के ईनामी आऱोपी लॉरेंस गैंग का गुर्गा व उसके दो साथियों के अवैध हथियारों सहित पकडने के लिए।
कार्य. प्रधान आरक्षक- 1616 महेश चौहान- थाना संयोगितागंज – पुलिस थाना सयोगितागंज के अपराध क्रमांक 443/2024 के 303(2) बीएनएस में वाहन चोर गैंग को पकडने एवं वाहन बरामद करने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर।
आर.3500 हीरामणी- थाना बाणगंगा – पुलिस थाना बांणगगा के अपराध क्रमांक 1661/2024 के 309(4) बीएनएस में वाहन चोरी मे अज्ञात गैंग को पकडने एवं वाहन बरामद करने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर।
प्र.आरक्षक- 1956 आशीष शुक्ला – द्वारकापुरी- अपहत बालिकाओं की दस्तयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका पर।
आरक्षक- 3558 दीपक रघुवंशी- थाना भंवरकुआ – पुलिस थाना भवंरकुआ के अपराध क्रमांक 1283/2024 के 304(2) बीएनएस में आरोपियो को गिरफ्तार करने व 37 मोबाईल व 02 मोटर सायकल जप्त करने मे महत्वपूर्ण भूमिका पर।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment