इंदौर मध्य प्रदेश
सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इंदौर के लगातार प्रयासों से, बुजुर्गों को मिल रही है राहत।
इंदौर- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर के दिशा निर्देशन में वरिष्ठजनों की प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 06.09.23 को पुलिस अपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर एवं अति. पुलिस अपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा की विशेष उपस्थिति में, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की काउंसलर टीम के डॉक्टर आर डी यादव, पुरुषोत्तम यादव, रमेश शर्मा? वी.डी. कुशगोतिया, सन्नी मोदी की टीम को कुल 7 प्रकरणों में से 4 प्रकरणों के निराकरण में सफलता मिली।
प्रकरण क्रमांक 1-जूनी इंदौर थाना अंतर्गत खातीवाला टैंक स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के रहवासियों में पार्किंग के अवैध कब्जा को लेकर फ्लैट के परेशान बुजुर्ग रहवासियों के द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं की शिकायत की गई। काउंसलिंग टीम के द्वारा काफी मशक्कत के पश्चात
आपसी समझाइश से निराकरण करने के लिए एवं शीघ्र ही तीन दिवस में पार्किंग से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का समझौता कराया।
प्रकरण क्रमांक 2
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति जो अपने पुत्र से परेशान है की शिकायत की। टीम द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि दो भाइयों के बीच प्रॉपर्टी विवाद है, जिसका प्रकरण कोर्ट में चल रहा है। दोनों भाइयों के बीच में विवाद प्रॉपर्टी संबंधी समस्या गहराने से उनके बीच में बुजुर्ग परेशान हो रहा है। कॉउंसलिंग टीम ने
दोनों भाइयों को आपसी समझाइश दी गई की प्रॉपर्टी का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है किंतु पिताजी के देखभाल की जिम्मेदारी दोनों की है।
प्रकरण क्रमांक 3
तेली खेड़ा से पधारे 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा अपने बहू के द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की गई।
प्रकरण में गहराई से समझने पर पता लगा कि पुत्र के द्वारा कोई काम नहीं किया जाता है घर के लिए खर्च उठाने के लिए कोई कमाई नहीं की जाती है। अतः विवाद हो जाता है। टीम ने अगली बैठक में पुत्र एवं बहू के मायके के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है ताकि स्थाई समाधान निकाला जा सके।
प्रकरण 4
सेंट्रल कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाले 61 वर्षीय वृद्ध के द्वारा यह कहा गया कि उसके पोते द्वारा नशा करके उसे धमकाया जाता है परेशान किया जाता हैं।
डीसीपी मुख्यालय ने तुरंत थाने पर फोन करके अगले बुधवार को पोते को बुलवाया गया है ताकि समाधान किया जा सके।
इंदौर पुलिस के सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट अनिल Bhandari
Leave a comment