इंदौर मध्य प्रदेश
मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धा. पा. सा. न्यास एवं श्रीसंघ के तत्त्वावधान में श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर, तिलकनगर में कल तिलकेश्वर दादा की प्रतिष्ठा के 44 वें वर्ष पर वार्षिक भव्य ध्वजा शिखर चढ़ाई गई। इस कार्यक्रम के सेकड़ों श्रद्धालु गण साक्षी रहे जिन्होंने ने अति उत्साह से इस पुण्य आयोजन में मंत्रों का जोरदार उच्चारण करके जिनशासन की शोभा बढ़ाई। इसके पूर्व दिनाँक 20/11 को प्रातः 6 बजे से श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटों का अखंड मंत्र भाष्य जाप के अनुष्ठान का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंत्र जाप किया। इस तरह का अनुष्ठान इंदौर में पहली बार हुआ है। मंत्र के उद्घोष से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया एवं विशेष बात थी कि कुछ बच्चों, पुरुषों एवं महिलाओं ने 7 घंटे से लेकर 24 घंटे तक का निरंतर जाप किया । तिलकेश्वर मंदिर पार्श्वनाथ मंदिर बहुत प्रभावी है एवं कई बार चमत्कार देखने को मिलते हैं यहां पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है।
ध्वजा के कायमी लाभार्थी – इंदरमल ताराचंद शाह परिवार एवं सहयोगी लाभार्थी – श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ वार्षिक आयोजन लाभार्थी समिति है। विकास जयन्तीलाल जैन ने दिनभर श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था का लाभ लिया। साधु-साध्वी भगवंतों की उपस्थिति से आयोजन बहुत गरिमामय हो गया। ट्रस्ट के सचिव दिलीप भाई शाह एवं न्यासी संदीप पोरवाल, मुकेश पोरवाल, ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी श्रद्धालु गण का आभार माना एवं धन्यवाद किया ।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment