Policewala
Home Policewala इंदौर में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता का आया सावन झुमके मिलन समारोह संपन्न हुआ
Policewala

इंदौर में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता का आया सावन झुमके मिलन समारोह संपन्न हुआ


इंदौर मध्य प्रदेश
मेरी छतरी के नीचे आजा गीत पर सभी सदस्य जमकर थिरके
इंदौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता की आया सावन झुमके और फ़ूड कॉर्न (भुट्टा) पर आधारित मिलन समारोह संपन्न हुआ। इसमें सभी महिला सदस्य लहरिया और पुरुष कुर्ता-पजामा परिधान में शामिल हुए।
संस्थापक अध्यक्ष राहुल सेठी, सचिव विकास पण्ड्या और कोषाध्यक्ष सलोनी जैन ने बताया की बालकृष्ण, धार रोड पर यह थीम पार्टी आयोजित हुई थी। इसमें मेरी छतरी के नीचे आजा गीत पर सभी सदस्य जमकर थिरके थे। इस गीत के पहले जीतने भी सदस्य छतरी सजा कर लाए थे, उनको कपल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चो की टर-टर रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। वही बड़ो की अब के सजन सावन में आग लगेगी बदन में प्रतियोगिता और दो सेल्फ़ी पॉइंट जो पार्टी स्थल पर लगाये गये थे, उसमें सेल्फ़ी प्रतियोगिता रखी गई। इस राउंड के पश्चात सभी सदस्य को वार्षिक उपहार दिया गया। शुरुआत में मंगलाचरण अन्न्या जैन द्वारा किया गया। संचालन राहुल सेठी ने किया। इस पार्टी के प्रमुख सयोजक पूजा विकास कासलीवाल, सुधीर जूली जैन, प्रीति नीतेश पाटोदी, पंकिल प्रियंका जैन, प्रभा नीतेश जैन और महावीर मोनिका जैन थे।
कॉर्न पार्टी का आनंद मिला
इस पार्टी के लिए सयोजकों ने यह तय किया था, पार्टी में स्वल्पाहार और भोजन में कॉर्न मज़ा सभी सदस्यों को मिलना चाहिये। इसलिए लगभग सभी तरह के व्यंजन भुट्टे के बनाये गये थे। इसमें भुट्टे का हलवा, किस, भजिये, कचौड़ी, सब्ज़ी सहित अन्य व्यंजन भुट्टे के बनाये गये थे।
विधान से करेंगे महापर्व का आगाज़
संरक्षक रेखा शरद जैन, कोषाध्यक्ष सलोनी जैन और महासचिव सोनम जैन अभिनंदन ने बताया की आगामी अगस्त माह में ग्रुप के सभी सदस्य को हेरिटेज़ ट्रेन से पातालपानी-कालाकुंड की पिकनिक यात्रा हेरिटेज ट्रेन से कराई जाएगी। वही सितंबर माह में आने वाले समाज के सबसे बड़े महापर्व पर्युशन पर्व के पहले 17 सितंबर को सम्मेद शिखर विधान आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का नाम आओ चले करे महापर्व का स्वागत रखा गया है।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...