इंदौर मध्य प्रदेश
मिशन शक्ति की थीम “नारी स्वावलंबन,नारी सम्मान एवं नारी सुरक्षा” को चरितार्थ करते संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल । भारतीय समाज में नारी को देवी का दर्जा दिया गया है और पूज्यनीय माना गया है, लेकिन वर्तमान में नारी सुरक्षा एवं बहनों को पुलिस से जोड़ने के लिए थाना प्रभारी सतीश पटेल ने टीआई हमारे भाई की शुरुआत साल 2016 में की थी। लगातार 8 साल से जिस भी थाने में रहे वहां राखी के दिन बड़ी संख्या में रक्षाबंधन का त्यौहार समाज की बड़ी संख्या में बहनो के साथ मनाते आए है। कल दिनांक 17 अगस्त को वन स्टॉप सेंटर और थाने में भी राखी से पहले यह आयोजन था।
टीआई सतीश पटेल बताते है की बेहतर पोलिसिंग के लिए समाज से जुड़ना जरूरी है समाज से जुड़ने के बाद तमाम मामलों में पुलिस को मद्द्त मिलती है। पुलिस के प्रति आमजन का रवैया भी सुधरता है। ऐसे में साल 2016 में बहनों को जोड़ने के लिए पुलिस हमारे भाई नामक अभियान की शुरुआत की थी। जिसमें राखी से पहले बहने पुलिस को राखी बांधती है।
वन स्टॉप सेंटर थाना संयोगिता गंज क्षेत्र में आता है और मिशन शक्ति के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर में हिंसा पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाती है,,जिसमे एक प्रमुख सहायता पुलिस सहायता है। प्रशासक डॉक्टर वंचना सिंह परिहार ने बताया कि महिला सुरक्षा की बात आती है तो पुलिस के बिना ये सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती है,, साथ ही साथ महिला सुरक्षा हेतु समाज को भी जागरूक होना जरूरी होता है इसीलिए थाना संयोगिता गंज और वन स्टॉप सेंटर ने संयुक्त रूप से गैर सरकारी संगठन और उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर रक्षाबंधन पर्व पर टी आई हमारा भाई (पुलिस हमारी भाई) अभियान का आयोजन किया । जिसमें लगभग 300 से ज्यादा बहनों ने टी आई एवं पुलिस स्टॉफ को राखी बांधी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बहनों का उत्साह देखते बनता था।कार्यक्रम के प्रारंभ में वन स्टॉप सेंटर में प्रशासक और स्टाफ द्वारा टी आई को राखी बांधी गई। फिर सभी बहनों द्वारा राखी बांधने की रस्म निभाई गई। टी आई सतीश पटेल ने सभी बहनों को थाने के लिए आमन्त्रित किया और सैकड़ों बहने हाथ में कुमकुम ,राखी,दिया की थाली लेकर कल थाना संयोगितागंज मेतक रैली निकलते हुए गई जहां पुलिस भाइयों द्वारा बहनों स्वागत किया गया और सभी बहनों के साथ थाने में रखी का पर्व मनाया गया, अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिन्होंने थाने के समस्त पुलिस स्टॉफ को राखी बाँधी इसके बदले उन्हें भेंट स्वरुप पौधा दिया गया और नारी सुरक्षा के साथ साथ पर्यावरण सुरक्षा का वचन लिया गया।
यह अभियान पिछले 8 साल से लगातार जारी है।सामुदायिक सहभागिता पुलिस और प्रशासन के लिए सदैव से उपयोगी सिद्ध होता रहा है। इससे समाज में पुलिस के प्रति सकारात्मकता आती है । एन सी सी की कैडेट्स के द्वारा भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दी गई। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर डॉक्टर वंचना सिंह परिहार और थाना प्रभारी सतीश पटेल द्वारा सभी को रक्षाबंधन के पवन पर्व की शुभकामनाएं दी गई।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment