Policewala
Home Policewala इंदौर में आचार्य श्री वीररत्नसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदिठाणा 22 का स्वर्णिम चातुर्मास वर्ष-2023
Policewala

इंदौर में आचार्य श्री वीररत्नसूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री पद्मभूषणरत्न सूरीश्वरजी म.सा. आदिठाणा 22 का स्वर्णिम चातुर्मास वर्ष-2023

इंदौर मध्य प्रदेश

छटवाँ दिन “कल्याणक दिवस” महावीर भगवान का जीवन-चरित्र
आज का दिन बालक महावीर भगवान के पाठशाला जाने का होता है अतः सभी को विशेषकर विद्यार्थियों को लेखन सामग्री प्रभावना के रूप में वितरित की गयी। अहिंसा का संदेश देने वाली इंदौर क्षेत्र की प्रसिद्ध जैन पाठशाला तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में अनवरत चालू है जिसमें 5 से 11 वर्ष तक के लगभग 100 बच्चे धार्मिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। आज उसका वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन रात्रि 9 बजे होगा। पाठशाला का संचालन प्रफुल्ल कूकड़ा, दिव्या शाह, साधना कूकड़ा आदि कई वर्षों से सफलता पूर्वक कर रहे है।
मुनिराज द्वय श्री ऋषभरत्नविजयजी एवं एकाग्ररत्नविजयजी ने आज भगवान महावीर के सम्पूर्ण जीवन-चरित्र का विवेचन किया। आज छटवाँ दिन “कल्याणक दिवस” है जिसमें भगवान महावीर के सम्पूर्ण जीवन-चरित्र जन्म से लेकर निर्वाण तक के पाँच कल्याणक (च्यवन, जन्म, दीक्षा, केवल-ज्ञान एवं मोक्ष) बताये गये है। उनके तीन काल रहे हैं पुण्यकाल (जन्म से दीक्षा तक), पीड़ा काल (दीक्षा से केवल-ज्ञान) एवं परोपकार काल (केवल-ज्ञान से निर्वाण तक)। भगवान महावीर के दो मुख्य संदेश थे अहिंसा परमोंधर्म एवं जियो और जीने दो।
राजेश जैन, युवा ने जानकारी दी 16-सितंबर को तिलकेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में संघ ने बहुत आनंद एवं उत्साह से जन्मवांचन कर भगवान महावीर का जन्म मनाया। विकास- शिल्पा भगवान के माता-पिता बने थे । इस अवसर पर दिलीप शाह ने पार्षद राजेश उदावत का स्वागत एवं बहुमान किया। नरेंद्र जैन, दिनेश जैन, प्रमोद मेहता, पदम शाह, सुरेश गांधी एवं अपार जन समूह उपस्थित था।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...