Policewala
Home Policewala इंदौर महिला थाना की संवेदनशील व त्वरित कार्यवाही से, टूटने से बचा एक परिवार।
Policewala

इंदौर महिला थाना की संवेदनशील व त्वरित कार्यवाही से, टूटने से बचा एक परिवार।

इंदौर मध्य प्रदेश
बच्चों की छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद व आपसी मनमुटाव के चलते पति-पत्नी रह रहे थे, पिछले कई महीनो से एक दूसरे से दूर।

पुलिस की प्यार भरी समझाईश और प्रयासों का दंपत्ति पर पड़ा असर, अपने विवाद को खत्म कर हुए प्यार से एक दूसरे के साथ रहने को राजी

इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।

इसी कड़ी मे बच्चों की छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए विवाद के कारण हुए आपसी मनमुटाव के चलते पिछले 5 माह से एक दूसरे से दूर रह रहे पति- पत्नी का मामला महिला थाना इंदौर में आया।
जिस पर महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी व प्रधान आरक्षक हरविंदर कौर की टीम द्वारा उनसे बातचीत कर काउन्सलिंग की व उनके परिवारजनों को बुलाकर समझाइश दी और सभी को आपस में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करके अपना घर ना बिगाड़ने की सलाह देकर सभी को राजी खुशी से आपसी सहमति के साथ मिलकर रहने के लिए समझौता कराया।
महिला पुलिस टीम की प्यार भरी समझाईश तथा प्रयासों का पति पत्नी पर असर हुआ और उन्होंने अपने विवाद को खत्म कर, आपस मे प्यार से एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हुए, राजी खुशी घर को रवाना हुए।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...