इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमे अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा पलासिया स्थित कार्यालय में स्वयं व्यक्तिगत रूप से वृद्धजनो की कार्यालयीन समय में शिकायत ले रही है व सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 7049108493 के माध्यम से भी शिकायत प्राप्त हो रही है। जिसके तहत ही वृद्धजनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग का आयोजन भी किया जाता है, जिसके माध्यम से सीनियर सिटीजन की विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रकरण 1.हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले वयोवृद्ध की शिकायत अनुसार कोरोना से उनके पुत्र की मृत्यु के पश्चात दो पोतियों 9 वर्ष एवं 5 वर्ष की आयु की का, वे लालन-पालन कर रहे हैं। बड़ी पोती का बीमा जिसमें पुत्र का बीमा भी कवर हो रहा था जिसकी प्रीमियम उनके द्वारा भरी जा रही थी पुत्र की मृत्यु के पश्चात बीमा की राशि प्राप्त ₹500000 बहू ने व्यर्थ खर्च कर दिए।
अन्य बीमा की राशि 18 वर्ष की आयु होने पर लगभग 12 लाख से ऊपर की राशि पोती को प्राप्त होना है।
वृद्ध की शिकायत है कि हम दोनों पोती का सारा खर्च उठा रहे हैं और बहू का व्यवहार पोती के प्रति ठीक नहीं होने से उन्हें चिंता है कि बच्चों का भविष्य क्या होगा बहू की लापरवाही की शिकायत की गई है। पुलिस पंचायत के द्वारा आज 17 मई 2023को काउंसलिंग हेतु बुलाया गया, बहू को काफी समझाइश दी गई ताकि परिवार एक होकर बच्चियों के भविष्य के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन कर सके, जिस पर बहू द्वारा अच्छे से रहने का आश्वासन दिया गया।
प्रकरण 2. राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले 76 वर्षीय वृद्ध के द्वारा अपनी आपबीती सुनाई की दो किराएदार के द्वारा वर्षों से किराया नहीं दिया जा रहा है ना ही खाली कर रहे हैं, लगभग ₹200000 की राशि शेष लेना है। टीम द्वारा काउंसलिंग के पश्चात तीनों के बीच अनुबंध स्थापित हुआ कि आगामी 10 माह में पूरी राशि चुका दी जाएगी इस तरह से वृद्ध की गंभीर समस्या का निराकरण हुआ।
प्रकरण 3. एमआइजी थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 63 वर्षीय वृद्धा के मकान को बड़े पुत्र ने बहला-फुसलाकर विक्रय करा दिया और कोई राशि मां को नहीं दी एवं ना ही भरण पोषण दे रहा था। पुलिस पंचायत में काउंसलिंग के पश्चात भरण पोषण एवं दवा के खर्चे ₹5000 प्रतिमाह देने की सहमति जताई।
प्रकरण 4. भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध दंपति ने शिकायत करी की, बहू के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। बहू को बुलाने पर ज्ञात हुआ कि पति के द्वारा दूसरी शादी कर ली गई है और पति द्वारा सास ससुर से अलग रहने के लिए धमकाया जा रहा है उसके माता-पिता को भी स्वयं की पत्नी को बाहर निकालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था काउंसलिंग टीम के द्वारा पूरे परिवार को बिठाकर समझाया गया है और 1 सप्ताह का समय दिया गया है और अगले बुधवार को पूरे परिवार को फिर बुलाया गया है।
प्रकरण 5. एक 62 वर्षीय विधवा वृद्धा निवासी किशनगंज महू का तो रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था, उनकी आपबीती अनुसार एकमात्र पुत्र के द्वारा नशा करके आए दिन पिटाई की जाती है, टीम द्वारा आगामी बुधवार को थाने के माध्यम से पुत्र को बुलवाया जाएगा
प्रकरण 6. इंदौर स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था की चेयरमैन विधवा वृद्धा के द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति पर एकमात्र पुत्र के द्वारा हक जमाने की धमकियां देकर प्रताड़ित किया जा रहा है धक्के देकर घर से बाहर कर दिया गया हैं, उन्होनें व्यथित होकर पुलिस पंचायत की शरण ली, जिसमें आगामी बुधवार को पुत्र को काउंसलिंग हेतु बुलाया जाएगा।
उक्त काउंसलिंग की प्रक्रिया में काउंसलर श्री आर. डी. यादव, पुरुषोत्तम यादव, शर्मिष्ठा दवे अहम भूमिका निभा रहे हैं साथ ही नगर सुरक्षा समिति के संयोजक रमेश शर्मा, बी. डी. कुशगोतिया, सन्नी मोदी भी महत्त्वपूर्ण योगदान दें रहे हैं।
सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नम्बर
7049108493
जनसुनवाई दिवस – बुधवार
स्थान – रानीसराय, रीगल चौराहा स्थित कार्यालय, इन्दौर रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment