इंदौर मध्य प्रदेश
एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने बताए वर्तमान समय के विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीके और इनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियां ।
इंदौर- सायबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, मध्यप्रदेश पुलिस के “सेफ क्लिक” जनसंवाद अभियान के परिपेक्ष्य में आज 10.02.25 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया द्वारा RJ चारु के साथ एक पॉडकास्ट भी बनाया गया जिसमें विभिन्न सायबर फ्रॉड के तरीकों व उनसे बचने के लिए ध्यान रखने वाली सावधानियां व सुरक्षा उपाय बताएं।
एडीश्नल डीसीपी ने उक्त पॉडकास्ट के माध्यम से आम नागरिकों से अपील करी कि, जागरूकता ही इन अपराधों से बचने का एकमात्र समाधान है। अतः डिजिटल वर्ल्ड में हमेशा जागरूक और सतर्क रहें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment