Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस द्वारा किये जा रहे है, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लगातार प्रयास।
Policewalaक्षेत्रीय खबर

इंदौर पुलिस द्वारा किये जा रहे है, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लगातार प्रयास।

इंदौर मध्य प्रदेश
  स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी लगी इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला।
G Kid’s International school के एनुअल फंक्शन में मनोरंजक कार्यक्रमों की मस्ती के साथ ही बच्चों व पेरेंट्स ने सीखे साइबर अपराधों से बचने के तरीके।
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज दिनांक 16.12.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर ने G Kid’s International school इंदौर के एनुअल फंक्शन में पहुँचकर स्टूडेंट्स व पेरेंट्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
G Kid’s International school द्वारा रविंद नाट्य गृह इंदौर में आयोजित एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीशनल डीसीपी क्राइम  राजेश दंडोतिया ने वहां उपस्थित करीब 500 स्टूडेंट्स व पेरेंट्स एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए, बच्चों को कड़ी मेहनत करने की सीख दी और पेरेंट्स व टीचर्स को उनका सही मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर एडीशनल डीसीपी ने साइबर अवेयरनेस की 348 वी कार्यशाला लगाकर सभी को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी दी और विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर, किस प्रकार अपराधी हमें अपना शिकार बनाते हैं आदि के बारे में बताते हुए, साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में विभिन्न केसों के माध्यम से बताया।
         उन्होंने सभी से कहा कि हम सभी दिन प्रतिदिन इन नई-नई तकनीकों से रूबरू हो रहे है, लेकिन जल्दबाजी में इसमें ध्यान रखने वाली सावधानियों पर ध्यान नहीं देते है और यही इन साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ा मौका बन जाता है। इन खतरों से बचने का एकमात्र समाधान, इसके संबंध में जानकारी, सतर्कता और जागरूकता ही है।
          अतः डिजिटल किसी भी काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखें, ऑनलाइन पढ़ाई, ऑनलाइन गेम या इंटरनेट पर काम के दौरान किसी अनजान कॉल/फर्जी लिंक, APK फ़ाइल, लुभावने ऑफर से भी बचकर रहे और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें। साथ ही किसी अनजान के फोन पर किसी भी तरह का डर दिखाने पर डरे नही, डिजिटल अरेस्ट जैसा कुछ भी नही होता ये भी ध्यान रखे।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस उनके पेरेंट्स  सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा और इंदौर पुलिस के इस साइबर सुरक्षा अभियान की तारीफ की।
रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर जगदाले कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ज्वॉइन करी, इंदौर पुलिस की सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों की पाठशाला

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स ने साइबर अपराधों व महिला अपराधों की जानकारी ...

अब Red FM पर ट्यून होगी, इंदौर पुलिस की साइबर क्राइम अवेयरनेस की भी धुन।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर Red FM...

पुलिसकर्मी बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने पर हुए, प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित।

इंदौर मध्य प्रदेश पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में...