Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा लोगों के गुम मोबाइल ढूंढकर लौटाई उनकी खुशी
Policewala

इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा लोगों के गुम मोबाइल ढूंढकर लौटाई उनकी खुशी

लगभग 45 लाख़ रूपये की कीमत के 204 गुम मोबाईल फोन आवेदकों को किये गये सुपुर्द –
वर्ष 2024 मे अभी तक कुल 705 गुम मोबाईल आवेदकों को किए गए सुपुर्द।
इंदौर
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही सिटीजन कॉप  एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतो पर त्वरित एवं उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतू पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) इंदौर राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) इंदौर राजेश दंण्डोतिया (अपराध शाखा) को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के पालन मे अपराध शाखा (सायबर सेल) द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2024 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, जिन्हे क्राईम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया गया। कुल 204 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं, बरामद मोबाईल फोन में 03 आईफोन, 12 वन प्लस, 21 सेमसंग, 35 ओप्पों, 65 वीवों, 25 रेडमी, 29 रियल मी,  04 पोको ए02 हॉनर, 02 टेक्नो, 02 नोकिया, 02 मोटोरोला, 02 आईक्यू, कंपनियों के हैं।
इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप एप्लीकेशन’  वास्तव में एक फोन एप्लिकेशन है जिसे आमजन द्वारा गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे आनलाईन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु Report An Incident और किसी वस्तु चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में  आनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराये जाने हेतु Report Lost Article की सुविधा मुहैया कराई गई है।
Report Lost Article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है, जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है। इस कार्यप्रणाली की आनलाईन पद्धति ति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों मे गुम मोबाईल का आवेदन नही देना होगा। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच इंदौर की सायबर सेल टीम द्वारा आनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप 204 मोबाईल फोन आवेदकों को सुपुर्द किये जा रहे हैं, जिससे आमजन में आनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकता आए तथा यह विश्वास हो कि, आनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं।
गुम मोबाईल फोन की शिकायतों मे कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद चलना नही पाया जाता हैं, या फिर किसी वजह से खराब हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नही हो पाता हैं। मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नही किया जाता हो तो उसे ढुढंना सम्भव नही हैं।
’’इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ’’सिटीजन काप’ एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियों की सूचनायें तथा इससे संबंधित शिकायतें घर बैठे सीधे आनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहॅुचाये। इससे न केवल आपके समय की बचत होगी, बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद मिलेगी।’’
मोबाईल गुमने/चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें। (Process Of Complaint)
ऽ प्ले स्टोर से सिटीजन काप एप डाउनलोड करें (Download)।
ऽ खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें (Select Option)।
ऽ एग्री करें ;(Agree) ।
खोई/चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें-MOBILE+SIM CARD(SELECT) ।
ऽ पूर्ण फार्म भरें ;(Fill Complete Form) ।
ऽ बिल/थाने की शिकायत कापी, की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें ; (Upload Photo)।
ऽ सबमिट करे (Submitt)।
ऽ कन्फर्म करें (Conform) ।
ऽ कंप्लेन नंबर सेव करें (Save)।
ऽ मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा षिकायत में दर्ज ।ALTERNATE   मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा ।
रिपोर्ट – प्रखर दुबे भोपाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...