Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस को गौरवान्वित करने वाला क्षण…
Policewala

इंदौर पुलिस को गौरवान्वित करने वाला क्षण…


इंदौर मध्य प्रदेश
जनजातीय कला एवं शिल्प के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि एवं योगदान के लिए, इंदौर पुलिस की अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्या.) सीमा अलावा को मुख्यमंत्री म.प्र. ने राष्ट्रीय पुरस्कार “जनगण श्याम सम्मान” से किया सम्मानित।

इंदौर दिनांक 06 अक्टूबर 2023- आज इंदौर पुलिस को गौरवान्वित करने वाला क्षण आया, जब डिण्डौरी जिले में आज आयोजित जनजातीय सम्मान समारोंह के कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री म.प्र. शिवराज सिंह चौहान द्वारा अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्या) इंदौर सीमा अलावा को जनजातीय कला पिथौरा के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि एवं अभिन्न योगदान के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार जनगण श्याम सम्मान से किया सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश में जनजातीय पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहन देने के लिये, उनके संर्वधन एवं संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कलाकारों व इस क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को, महान जनजातीय कलाकार जनगण सिंह श्याम की स्मृति में म.प्र. शासन जनजातीय कार्य विभाग की संस्था वन्या द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार ‘‘जनगण श्याम सम्मान’’ प्रदान किया जाता है, जिसके तहत 3 लाख रूपए सम्मान निधि व प्रशस्ति पट्टिका प्रदाय की जाती है।

वर्ष 2022 का यह यह राष्ट्रीय पुरस्कार ‘जनगण श्याम सम्मान’ सीमा अलावा को जनजातीय कला पिथौरा को प्रोत्साहित करने हेतु किये गये उनके अभिन्न योगदान और अद्वितीय उपलब्धि के लिये प्रदाय किया गया है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज उन्हें सम्मान निधि एवं प्रशस्ति पट्टिका देकर सम्मानित किया। वो हमारे पुलिस परिवार की सदस्य है तो यह सम्मान पाना, केवल इंदौर पुलिस ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश पुलिस के लिये भी बड़े गौरव की बात है।

इस विशिष्ट सम्मान से सम्मानित होने पर, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर सहित सभी अधिकारियों ने अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्या) सीमा अलावा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट – अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

श्री राजपूत करणी सेवा की आवश्यक बैठक मानपुर में

शहडोल मध्य प्रदेश शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश स्तर के...

नगर पालिका मंदिर हसौद वार्ड 6 में चित्रकला प्रतियोगिता

रायपुर रचनात्मकता को तलाशने और प्रोत्साहित करने तथा उन्हें एक मंच प्रदान...