इंदौर मध्य प्रदेश
रानीपुर क्षेत्र के प्रसाधन कक्षों में महिलाओं के लिये लिखें अश्लील शब्दों व लैंगिक हिंसा को उत्प्रेरित करने वाले वाक्यों को किया पेंट करके साफ।
इंदौर- महिला अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा तथा उनके सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में इंदौर पुलिस की महिला सुरक्षा शाखा के मार्गदर्शन में महिला थाना इंदौर द्वारा नारी सम्मान हेतु एक सभ्य व सुरक्षित वातावरण बनाने के उद्देश्य से, सार्वजनिक शौचालयों और सार्वजनिक स्थानों की दीवारों, दरवाजों पर आसामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं के सम्मान के विपरीत इंगित अश्लील व अभद्र शब्दों, लैंगिक हिंसा को उत्प्रेरित करने वाले वाक्यों को पेंट /साफ करवा कर, ऑपरेशन क्लीन ऑफ माईंड अभियान प्रारंभ किया गया है ।
आज दिनांक 04.10.23 को इस अभियान के तहत महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति तिवारी अपनी टीम के साथ, शहर में सौंदर्य सामग्री मिलने वाले प्रमुख स्थान रानीपुर क्षेत्र में पहुंची, और वहां पर स्थित सार्वजनिक शौचालय व प्रशासन कक्षों (she कुंज) का निरीक्षण किया, और जहां पर भी महिलाओं के सम्मान के विपरीत अश्लील शब्द/अभद्र भाषा, चित्र मिले, उन्हें पुलिस टीम द्वारा पेंट व ब्रश की मदद से उन पर कलर करके उन्हें मिटाया गया और साफ किया गया।
साथ ही पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक शौचालयों में कार्यरत कर्मचारियों को भी को भी इसके संबंध में जागरूक किया गया कि वह इस प्रकार की गतिविधि देखे तो मोबाइल नम्बर 7049108725 पर सूचित करें। शौचालयों की दीवारो पर अश्लील वाक्य लिखने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यावाही की जावेगी।
Leave a comment