इंदौर मध्य प्रदेश
33 आरक्षकों तथा 04 प्रधान आरक्षकों को कार्यवाहक उच्च पद का प्रभार प्रदान कर बनाया प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक।
पुलिस अधिकारियों ने सभी पदोन्नत पुलिसकर्मियों को दी शुभकामनाएं एवं बधाई।
इंदौर -दिनांक 14 अगस्त 2024- पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रमोशन हेतु मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार कार्यवाहक उच्च पद का प्रभार देने के प्रावधानुसार, इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों की पदोन्नति हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) मनोज कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) अमित सिंह के दिशा-निर्देशन व पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जगदीश डावर व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सीमा अलावा के मार्गदर्शन में गठित कमेटी ने प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के उच्च पद का प्रभार दिये जाने हेतु पात्र आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों का चयन कर, जिला पुलिस बल इन्दौर के 33 आरक्षकों तथा 04 प्रधान आरक्षक को क्रमशः कार्यवाहक प्रधान आरक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक के उच्च पद का प्रभार प्रदान किया गया है।
उक्त चयनित आरक्षकों एवं प्रधान आरक्षकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, आज दिनांक 14.08.24 को आदेश पारित कर कार्यवाहक उच्च पद का प्रभार प्रदान करते हुए पदोन्नति का तोहफा दिया गया। डीसीपी हेडक्वार्टर द्वारा पदोन्नत पुलिसकर्मियों को फीती व स्टार लगाकर उन्हें उच्च पद का प्रभार प्रदान करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर इंदौर सहित सभी अधिकारियों ने पदोन्नत पुलिस कर्मियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, कहा कि हमे आशा है कि, आगे के सेवाकाल में भी सभी अपने उच्च पद के अनुरूप और बेहतर कार्य करेगें तथा पुलिस की गरिमा बढ़ाएगें ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment