Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस का साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए एक और अभिनव प्रयास।
Policewala

इंदौर पुलिस का साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता के लिए एक और अभिनव प्रयास।

इंदौर मध्य प्रदेश

पुलिस कमिश्नर इंदौर ने साइबर जागरूकता पोस्टर्स को कार्यालय में चस्पा कर, दिया साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने का संदेश।

साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता व सावधानियों को दर्शाने वाले- पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर को लगाया जाएगा सार्वजनिक वाहनों व स्थानों पर।

इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, इंदौर पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता व सावधानियों को दर्शाने वाले, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर का विमोचन आज दिनांक 24.12.24 को पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा पलासिया स्थित कार्यालय में किया गया ।

                                            

सायबर अवेयरनेस के तहत उक्त पोस्टर्स को विमोचन उपरांत कार्यलय की दीवार पर, चस्पा करते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि, लोगों में वर्तमान के साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट जैसे विभिन्न फ्रॉड के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से ही ये पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा बनवाए गए हैं। जिन्हें शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, परिवहन वाहनों- सिटी बस, मैजिक, ऑटो, विभिन्न शासकीय कार्यालयों, थानों स्कूल/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों आदि स्थानों पर लगाया जाएगा साथ ही विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में, इन पम्पलेट्स व स्टिकर्स को भी वितरित किया जाएगा, ताकि आमजन इन साइबर अपराधों के प्रति जागरूक हो सके व इन साइबर क्रिमिनल्स के जाल में न आ पाएं।
उन्होंने कहा कि, पोस्टर्स, पम्पलेट्स व स्टीकर पर दर्शित साइबर अपराधों से बचाव के लिए बताई गई सतर्कता व सावधानियों को ध्यान में रखें व साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 पर संपर्क करें।
उन्होंने सभी को ये संदेश भी दिया कि, “साइबर अपराधों से न डरें और न ही घबराएं, स्वयं भी जगरूक रहें तथा अन्य लोगों को भी जागरूक बनाएं” !

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

काफिला मोहब्बत का द्वारा उर्दू की महफिल में हिंदी का सम्मान

इंदौर मध्य प्रदेश काफिला मोहब्बत का द्वारा उर्दू की महफिल में हिंदी...

पुलिस कमिश्नर इंदौर के कार्यालय में हुआ नई सुविधा का शुभारंभ।

इंदौर मध्य प्रदेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की सहायता से वरिष्ठ कार्यालयों एवं...

इंदौर प्रेस क्लब परिसर में ‌सायबर सुरक्षा, जागरूकता अभियान संचालित किया

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर प्रेस क्लब परिसर में बसंत पंचमी के अवसर...

थाना कोतवाली पुलिस ने फोरलेन हाईवे राजनगर रोड बाईपास के पास विवाद करने वाले दोनों पक्षों के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

छतरपुर मध्यप्रदेश विगत रात्रि थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फोर लेन हाईवे राज...