इंदौर मध्य प्रदेश
वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिये कार्य करने वालें वरिष्ठजनों के कार्यो की सराहना कर, किया उन्हें सम्मानित।
1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में, इंदौर शहर में वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिये कार्य करने वाली संस्था, ‘‘अमराई- वरिष्ठ नागरिक परामर्श एवं कल्याण संघ तथा 60+ वेलफेयर एसोसिएशन एवं अहिल्या प्रांतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ द्वारा स्कीम नंबर 54, विजय नगर द्वारा अमराई चौपाल ऑफिस में वरिष्ठजनों के लिये कार्य करने वाले वृद्धजनों का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों की सहायता एवं उनके हितों के लिये कार्य करने वाले वृद्धजनों व परामर्शदाताओं को, कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर इंदौर मकरंद देऊस्कर द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर मकरंद मकरंद देऊस्कर ने अपने उद्बोधन में वृद्धजन दिवस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला व वरिष्ठ नागरिकों के हितों व संरक्षण में कार्य कर रहे वरिष्ठ नागरिक परामर्श केंद्रों के कार्यों की प्रशंसा की तथा सभी को ये आश्वासन दिया कि, पुलिस विभाग अपनी नैतिक जिम्मेदारी के तहत, आप सभी वरिष्ठजनों को हमेशा पूर्ण सहयोग हेतु सदैव उपलब्ध है।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण संस्था अमराई चौपाल के अध्यक्ष एन.एस.जादौन ने किया उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की उपयोगिता एवं संस्था द्वारा वृद्धजन हित में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूप रेखा प्रस्तुत की और बताया कि, उनकी संस्था वरिष्ठजनों के हितों व उनके संरक्षण के लिये लगातार कार्य कर रहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से वर्ष 2023 तक वरिष्ठजनों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं के अभी तक कुल प्रकरण 1266 आएं है, जिनका उनकी संस्था द्वारा विधिवत निराकरण करवा कर, उनकी समस्याओं से बाहर निकालने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक क्षेत्र क्रं. 2 रमेश मेंदोला, नगर निगम इंदौर सभापति मुन्नालाल यादव, मेदांता हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव, जान स्मॉल फाइनेंस बैंक के रीजनल मैनेजर बालकृष्ण मिश्र,सामाजिक न्याय विभाग की संयुक्त संचालक तिर्की बेकानेवी आदि ने भी अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर संस्था के कार्यो की प्रशंसा की और सभी को वरिष्ठजनों के हितों में कार्य हेतु हर प्रकार का सहयोग व कार्य करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर प्रवीण कक्कड़ के सुपुत्र सलील कक्कड़ ने अपनी दादी मां की स्मृति में वृद्धजनों के लिए दो पुरस्कार प्रतिवर्ष देने की घोषणा की जिसमें 1) शतायु पुरस्कार 2) वृद्धजनों के हितों व संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिक को पुरस्कार दिया जाएगा। इस वर्ष यह पुरस्कार शतायु श्रेणी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पाण्डे जी तथा वृद्धजनों के हित संरक्षण के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री मदन परमालिया को, मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर एवं अतिथि सलिल कक्कड़ द्वारा शाल श्रीफल व मेमंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जीएस पाठक द्वारा व आभार प्रदर्शन डॉ आर के शर्मा के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के आयोजन में ‘‘अमराई- वरिष्ठ नागरिक परामर्श एवं कल्याण संघ के अध्यक्ष एन.एस. जादौन व उनकी टीम की विशेष भूमिका रही। रिपोर्ट – अनिल भंडारी
Leave a comment