Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘सृजन’’ कार्यक्रम के तहत राजेन्द्र नगर क्षेत्र के सृजन विद्यालय में पहुंच, की गयी एक नई पहल की शुरूआत।
Policewalaक्षेत्रीय खबर

इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘सृजन’’ कार्यक्रम के तहत राजेन्द्र नगर क्षेत्र के सृजन विद्यालय में पहुंच, की गयी एक नई पहल की शुरूआत।

इंदौर मध्य प्रदेश
बालिकाएं उनके साथ होने वाली किसी भी परेशानी/शोषण आदि की शिकायत, अपनी पहचान छुपाते हुए निर्भिक होकर पुलिस तक पहुंचा सकें, इसके लिये स्कूल मे लगाया गया एक “उर्जा बॉक्स” ।
शहर के स्कूल/कॉलेज व कॉलोनियों/बस्तियों आदि सार्वजनिक स्थानों में, महिलाओं की गोपनीय शिकायतो के लिये लगाएं जाएंगे ये “उर्जा बॉक्स” ।
पुलिस टीम द्वारा बालिकाओं से संवाद कर, उन्हें  सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य बता, किया इससे जुड़ने के लिये प्रेरित।
इन्दौर –  महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए,पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार व अति. पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या.) मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में, इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अंकित सोनी व अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे के मार्गदर्शन में आज दिनांक 06 जनवरी 2025 को महिला सुरक्षा शाखा की पुलिस टीम एक नए स्कूल का सृजन विद्यालय के रूप में चयन कर, थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजलपुर पहुँची। पुलिस टीम ने  ‘सृजन – नई दिशा नया गगन’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल की 6 वी से 10 वीं कक्षा की 12 से 18 वर्ष की लगभाग 200 बालिकाओं को सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य व कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी दी। विगत दिनों क्षेत्र में पुलिस दीदी और आंगनवादी कार्यकर्ताओ द्वारा सर्वे किया जाकर बच्चियों को से संपर्क कर, उन्हें व्हाट्स अप ग्रुप के माध्यम से भी जोड़ा गया है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वह इंदौर पुलिस से वन क्लिक कांटैक्ट कर अपनी परेशानी बता सके।
 
आज उक्त बालिकाओं के बीच ही पहुंचकर सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) सोनू डाबर  ने कहा कि ये सृजन कार्यक्रम आपके लिये ही बनाया हैं, आप इससे जुड़कर, आपके क्षेत्र की पुलिस दीदी के संपर्क में रहेगें और आप उनसे अपनी समस्याएं आदि को आपस में साझा भी कर सकती हैं, ताकि वह आपकी मदद कर सकें। साथ ही उन्होनें बच्चों से जुड़े सामान्य अपराधों व सामाजिक बातों की जानकारी देकर, उक्त सृजन कार्यक्रम से जुड़ने के लिये प्रेरित किया तथा उनसें उनके क्षेत्र के सामाजिक परिदृश्य व आपराधिक पृष्टभूमि के संबंध में भी जानकारी ली व बच्चियों के सवालों के जवाब भी दिए ।
  उप निरीक्षक शिवम ठक्कर ने सृजन कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों से भी अवगत करवाया, साथ ही वर्तमान के साइबर अपराधों के साथ ही नषे के दुषरिणामों के बारें में भी सभी को जागरूक किया।
वही उप निरीक्षक शिल्पी पाटीदार प्रभारी ऊर्जा डेस्क थाना राजेन्द्र नगर द्वारा बालिकाओं को ऊर्जा  डेस्क के संबंध में जानकारी दी व विभिन्न प्रकार के केस के उदाहरण देकर उन्हें महिलाओं व बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारें मे बताते हुए, ध्यान रखने वाली बातों की समझाईश दी।
इस अवसर पर इन्दौर पुलिस कमिशनरेट द्वारा एक नई पहल शुरू करते हुए, स्कूल में एक “उर्जा बॉक्स”  भी लगाया गया, जिससे कि बालिकाएं/महिलाएं अपनी पहचान छुपाते हुए निर्भिक होकर उनके साथ होने वाली किसी भी परेशानी/शोंषण आदि की शिकायत बिना हिचकिचाहट के पुलिस तक पहुंचा सकें।
इस  दौरान सहायक पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा)  सोनू डाबर, उप निरीक्षक   शिवम ठक्कर, उप निरीक्षक शिल्पी पाटीदार, सउनि गयेन्द्र यादव व महिला सुरक्षा शाखा की टीम सहित विद्यालय की प्राचार्य प्रिति पंत व स्टाफ उपस्थित रहा। स्कूल की प्रिंसिपल व स्टाफ सहित बालिकाओं ने इन्दौर पुलिस के सृजन कार्यक्रम की सराहाना की और आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...