Policewala
Home Policewala इंदौर पलासिया थाना को मिली चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता
Policewala

इंदौर पलासिया थाना को मिली चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता


इंदौर मध्य प्रदेश . 6 मई 2023 l

चोरी का आरोपी पकड़ा गया
पुछताछ मे चुराए गए सोने के जेवर व डायमंड लगी सोने की अंगूठी किए बरामद अन्य अपराधो मे पुछताछ जारी
सुने मकान से चोरी करने वाले बदमाश को थाना पलासिया पुलिस ने धर दबोचा ।
आरोपी के कब्जे से चुराया गए हीरे लगे सोने की अंगूठी सोने के जेवरात व चांदी के सिक्के कीमती करीब 9,40000 रुपये का बरामद किया
शहर मे सम्पत्ति संबंधी अपराधो के अपराधियो की धरपकङ व अरोपीयो के विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस आयुक्त महोदय मकरंद देओस्कर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शहर इन्दौर मनीष कपुरिया द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-3 धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 राजेश सिंह रघुवंशी व सहायक पुलिस आयुक्त महोदय संयोगितागंज पूर्ति तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस को निर्देशित किया गया था थाना पलासिया पर दिनांक 4-05-2023 को फरियादया रेनू अग्रवाल ने रिपोर्ट किया की कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर से अलमारी का ताला तोड़कर सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के डायमंड लगे सोने की अंगूठी व अन्य सामान चुरा कर ले गया है । थाना प्रभारी संजय सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पलासिया पर जिसने चोरी की थी वो सरवटे बस स्टेंड जाकर भागने के फिराक में गया हे। सूचना मिलने पर उनि दीपसिंह परमार , प्र.आर.1749 देवेंद्र , आर.1371 जितेंद्र की टीम गठित की बताए हुलिए के अनुसार के साथ जब तलाश करते हुए टीम सरवटे बस स्टैंड पहुंची तब आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शिव लाल पिता मांगीलाल कीर बताया मैं वहीं पर नौकरी करता हूं जब हिकमतमली से पूछताछ की तब आरोपी ने घटना कारित करना काबुल किया आरोपी द्वारा चोरी किए गए सोने के जेवर व चांदी के सिक्के व डायमंड लगी सोने की अंगूठी अन्य सामान कीमती करीबन 9,40000 रुपए का जप्त किया गया है
आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस ,उनि दीपसिंह परमार , प्र.आर.1749 देवेंद्र , आर.2371 जितेंद्र की सराहनीय भुमिका रही है । रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर श्री रविकरण साहू को मिलेगा जम्बूदीप पद्मश्री सम्मान

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य...

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ लगातार पांचवी बार एथलेटिक्स चैम्पियन

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल...

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...