Policewala
Home Policewala इंदौर दिगम्बर जैन समाज का ग्रीष्मकालीन वार्षिक उत्सव 2 से 6 अप्रैल तक
Policewala

इंदौर दिगम्बर जैन समाज का ग्रीष्मकालीन वार्षिक उत्सव 2 से 6 अप्रैल तक

इंदौर मध्य प्रदेश
युवक-युवती परिचय सम्मेलन सहित महिलाओं का प्रशिक्षण शिविर, पारिवारिक मेला, खेलकूद प्रतियोगिता होगी
इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफेयर सोसायटी, इंदौर और दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप एकता द्वारा समाज का प्रतिवर्षानुसार आयोजित ग्रीष्मकालीन वार्षिक उत्सव इस वर्ष 2 से 6 अप्रैल तक हंसदास मठ में आयोजित होगा। इसमें हर दिन अलग-अलग आयोजन किए जायेंगे।
जानकारी देते हुए संस्थापक राहुल सेठी, आयोजक पंडित योगेन्द्र महंत, और पूर्व अध्यक्ष सोनम जैन ने बताया कि वार्षिक उत्सव में सबसे प्रमुख आयोजन युवक-युवती परिचय सम्मेलन का होगा। 6 अप्रैल रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें देश के विभिन्न प्रांत के 400 से अधिक युवक-युवती प्रत्याशी शामिल होंगे, जो कि अपने लिए जीवन साथी का चयन करेंगे। सम्मेलन को हाईटेक तरीके से आयोजित करने हेतु सह आईप्रभारी सोनाली जैन और लक्ष्य वेद ने विशेष तैयारी की है। इससे की विदेश में रहने वाले प्रत्याशी भी सम्मेलन में अपना जीवन साथी तलाश सकेंगे। अध्यक्ष प्रभा जैन, महासचिव जूली जैन और मार्गदर्शक सुयश जैन ने बताया कि 2 से 4 अप्रैल तक हर दिन दोपहर 1 बजे से दोपहर 4 बजे तक महिलाओं और युवतियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। इसमें महिलाओं को रेजिंग आर्ट, डांस, मेकअप, कुकिंग-बेकिंग के कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक दिगम्बर जैन प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट डीजेपीएल का आयोजन होगा। इसमे शहर के सभी दिगम्बर जैन मंदिर स्तर की युवकों कि टीम और महिलाओं कि महिला मंडल स्तर की टीम खेलेंगी।
जियो ओर जीने दो प्रयागराज महाकुंभ पर ड्राइंग प्रतियोगिता*
संयोजक पायल जैन, पूजा कासलीवाल, कोषाध्यक्ष अंशु पाटनी ने बताया कि परिसर में पाँच दिवसीय शॉपिंग मेला भी लगाया जाएगा। इसमे खाने-पीने के स्टॉल के साथ घर के उपयोगी सामग्री मिलेगी। मेले में एंट्री समस्त जैन समाज के लिए निशुल्क रहेगी। 5 अप्रैल को बच्चो के लिए जियो ओर जीने दो के साथ प्रयागराज महाकुंभ पर विषय पर अधारित ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई है। इस प्रतियोगिता में 2 घंटे में प्रतियोगी को ड्राइंग करना होगी। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

न्यायाधीशों व कोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी हुआ विभिन्न साइबर अपराधों से रूबरू।

इंदौर मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल  एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों व कोर्ट...

अमेजिंग वर्ल्ड के तनिष्क गुप्ता का इन्सपायर अवार्ड में चयनित होने पर किया सम्मानित

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अमेजिंग वर्ल्ड में इन्सपायर अवार्ड योजना...

इंटर की रसायन विज्ञान की परीक्षा में रासायनिक समीकरणों में उलझे परीक्षार्थी

फिरोजाबाद फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद...