Policewala
Home Policewala इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने योजना क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली
Policewala

इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने योजना क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर जिले में 10 जून का दिन रहेगा लाड़ली बहनों के नाम
इंदौर में लिखा जाएगा एक नया इतिहास जब एक साथ किसी एक योजना में चार लाख से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित
लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए की राशि जमा करने के लिए बैंकों को दिए गए 40 करोड़ रूपए से अधिक की राशि

इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने योजना क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली
इंदौर 08 जून 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लागू मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति इंदौर जिले में अपार उत्साह का माहौल है। इंदौर जिले में 10 जून को एक नया इतिहास लिखा जाएगा जब एक साथ किसी एक योजना में एक ही दिन में चार लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस दिन लाड़ली बहनों के बैंक खातों में एक-एक हजार रूपए की राशि आएगी। इसके बाद से उन्हें हर महीने एक-एक हजार रूपए मिलना शुरू हो जाएंगे। इस माह लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए की राशि जमा करने के लिए बैंकों को 40 करोड़ रूपए से अधिक की राशि अंतरित कर दी गयी है।
यह जानकारी आज यहां इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा योजना क्रियान्वयन के संबंध में ली गयी समीक्षा बैठक में दी गयी। बैठक में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता तथा राजेश सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने योजना क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के क्रियान्वयन से हर लाभान्वित महिला के चेहरे पर मुस्कान है। अपने बेहतर भविष्य के प्रति आशान्वित है। इंदौर जिले में 10 जून का दिन उमंग, उत्साह से भरपूर ऐतिहासिक दिन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने बेटी के जन्म से लेकर उनके जीवन के हर पड़ाव के लिए योजना क्रियान्वित की है। उन्होंने कहा कि इंदौर जिले में इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इंदौर जिला चार लाख से अधिक महिलाओं को लाभान्वित कर पूरे प्रदेश में अव्वल है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने योजना क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में चार लाख 39 हजार 612 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें से वर्तमान में आवेदनों की पूर्ण औपचारिकता होने पर चार लाख 12 हजार महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। शेष महिलाओं के खाते में भी औपचारिकाएं पूर्ण होने के पश्चात राशि जमा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक हजार रूपए प्रति महिला के मान से बैंकों को राशि जमा कर दी गयी है। यह राशि महिलाओं के खाते में 10 जून को आ जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरित कर दिए गए हैं। शेष महिलाओं को भी 10 जून के पहले स्वीकृति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। जिले में आज ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में लाभान्वित महिलाओं के नामों का वाचन किया गया।
बताया गया कि इंदौर जिले में लाड़ली बहना योजना को लेकर अपार उत्साह का माहौल है। इंदौर जिले में वर्तमान में महिलाओं को घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र के वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को खेतों तक पहुंचकर भी स्वीकृति पत्र दिये जा रहे हैं। इंदौर जिले में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वीकृति पत्र वितरित हो रहे हैं। जिन महिलाओं को स्वीकृति पत्र मिल रहे हैं, उनके चेहरे पर खुशी का एक अलग ही भाव नजर आ रहा है। महिलाओं में चहुंओर खुशी है। महिलाएं अपनी खुशी का इजहार सेल्फी पाइंट पर सेल्फी खिंचवाकर भी कर रही हैं। महिलाएं घर बैठे ही स्वीकृति पत्र मिलने से बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि हमें यह उम्मीद नहीं थी कि हमें घर बैठे ही इतनी आसानी से स्वीकृति पत्र प्राप्त हो जाएंगे। जिले में 9 जून को भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जगह-जगह होंगे। इसी तरह 10 जून को लाड़ली बहना उत्सव का दिन रहेगा। इस दिन जिले में गांव-गांव तथा शहरी क्षेत्र में वार्डवार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक, भजन आदि कार्यक्रम होंगे। लोकगीत एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां भी होंगी। लाड़ली बहना थीम पर महिलाएं जगह-जगह रांगोलियां बनाकर अपनी खुशी का इजहार करेंगी। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में जबलपुर से आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात 10 जून की रात्रि में लाड़ली बहना दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। उत्सव के स्वरूप में लाड़ली बहनें घर-घर दीप जलाएंगी। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर श्री रविकरण साहू को मिलेगा जम्बूदीप पद्मश्री सम्मान

मझौली/जबलपुर, मध्यप्रदेश अखिल भारतीय तेली महासभा एवं नमो नमो मोर्चा,भारत के मध्य...

अमृतवाणी स्कूल फतेहगढ़ लगातार पांचवी बार एथलेटिक्स चैम्पियन

सरवाड़/केकडी़ केकड़ी जिले के राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी में चल...

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...