इंदौर मध्य प्रदेश
जिला जेल अधीक्षक जवाहर मंडलोई एवम जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया सर के मार्गदर्शन एवम नेतृत्व में , उप जेल अधीक्षक आलोक बाजपेई , डेप्युटी जेलर मनोज जयसवाल, अर्चिता पांडेय,की उपस्थिति में आज दिनांक 21 मई 24 को जिला जेल इंदौर में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन,इंदौर की जिला मिशन समन्वयक एवम वन स्टॉप सेंटर इंदौर की प्रशासक डॉ वंचना सिंह परिहार ने जिला जेल में महिला बंदियों को मुख्यधारा में लाने हेतु DHEW के माध्यम से गैर सरकारी संगठन अक्षर सामाजिक सेवा समिति की उमा पुरोहि ,ब्यूटीशियन एवं ट्रेनर , जिनी बेटी पार्लर और अकादमी की ऑनर के द्वारा 15 दिवसीय प्रतिदिन 2 घंटे का प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ करवाया l लॉ केस वर्कर शिवानी श्रीवास द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहकर महिलाओ को पुनर्वास हेतु प्रोत्साहित किया गया। महिलाओ को जेल से बाहर आकर उनके पुनर्वास वन के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग एवं जेल प्रशासन , संयुक्त रूप से महिलाओ को व्यवसायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,यह प्रशिक्षण 7 जून 24 तक नियमित रूप से रहेगा,जिसमे 40 महिला बंदियों के द्वारा प्रशिक्षण हेतु अपन नामांकन करवाया गया है। जिनी ब्यूटीपार्लर एवं अकादमी द्वारा इन सभी प्रशिक्षणार्थी को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जायेंगे । कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह का संचालन मनोज जयसवाल ,डेप्युटी जेलर द्वारा किया गया, अधीक्षक महोदय ,जिला जेल द्वारा महिला बंदी बहनों के लिए इस प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण को नियमित रूप से करवाए जाने की बात कही, साथ ही उनकी अन्य जरूरतों के अनुरूप कार्य करवाने का आश्वासन सभी को दिए गया और सबसे फीडबैक भी लिया गया। डा वंचना सिंह परिहार ने महिला बाल विकास विभाग के द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किए जाने वाले सभी प्रकार के सहयोग की बात की।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment