Policewala
Home Policewala इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में चैम्पियंस क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाला मुख्य संचालकvप्रयागराज (उ.प्र) से गिरफ्तार।
Policewala

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में चैम्पियंस क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाला मुख्य संचालकvप्रयागराज (उ.प्र) से गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश

✓प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार छुपकर स्थान बदल–बदल कर काट रहा था फरारी।

✓प्रकरण में अभी तक कुल 09 आरोपी हुए है गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी के द्वारा के द्वारा लसुड़िया क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 क्षेत्र के किराए फ्लैट में https://winjoyexch.com, https://ww.rebel247.com वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा।


अपराध क्रमांक*- 47/2025 धारा– ¾ Gambling Act & 112 BNS

दिनांक घटना* 09-03-2025

घटना स्थल*- 254, मंगलम अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्कीम न. 78 लसुडिया क्षेत्र इंदौर

कुल आरोपियों के नाम :–

((1). सतीश सुथार उम्र 50 वर्ष निवासी राजस्थान (10वी)
(2). रवि चौधरी उम्र 25 साल नि. उज्जैन(BE इंजीनियर),
(3). निलेश पाटीदार उम्र 23 साल नि. जिला रतलाम(BA)
(4). सचिन यादव उम्र. 24 साल नि. उज्जैन(12वी),
(5). मोहित नागल उम्र 24 वर्ष नि. उज्जैन(10वी),
(6). विशाल यादव उम्र 23 वर्ष नि. रतलाम,(पॉलिटेक्निक इंजीनियर)
(7). साहिल खांन उम्र 29 साल नि. इंदौर (10वी)

(8)मयंक मूलचंदानी उम्र 28 निवासी बड़नगर उज्जैन (B.com)

(9).यश भाना उम्र 26 साल निवासी जिला मंदसौर (MBA पास)

पूर्व में जब्त माल का विवरण : –

 52 मोबाईल,
 09 लैपटाँप,
 35 एटीएम कार्ड,
 44 चैकबुक,
 02 माँडम ,
 04 मोबाईल चार्जर ,
 02 लैपटाँप चार्जर ,
 सट्टे के 02 रजिस्टर एवं अन्य जिसमें 20 से 25 करोड़ का हिसाब किताब आदि जप्त
घटना का विवरण :-* इंदौर शहर में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी अनुक्रम मे घटना *दिनांक 9 मार्च 2025 को क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर स्कीम न. 78 लसुडिया क्षेत्र इंदौर में मंगलम अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 254 में मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच का सट्टा ऑनलाइन संचालित करने वाले 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था ।

फ्लैट में उपस्थित 7 आरोपियों से पूछताछ करते https://winjoyexch.com, https://ww.rebel247.com. आनलाईन वेबसाइट पर रुपयों से (हार-जीत) का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलाना बताया, एवं बताया कि जिन ग्राहकों को सट्टा लगाना रहता है उनसे आरोपीगण ऑनलाइन पेमेंट अलग–अलग बैंक खातों में डलवाकर आनलाईन आईडी एवं पासवर्ड ग्राहकों को देते थे एवं उस आईडी पर जितने रुपये ग्राहक ने जमा किये हैं उसके पाईंट उनको उस आईडी पर देते है उसके बाद उक्त ग्राहक वेबसाइट में उपलब्ध (24*7) गेम में हार–जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाना स्वीकार किया । पूर्व में आरोपियों के कब्जे से 52 मोबाईल ,09 लैपटाँप ,35 एटीएम कार्ड, 44 चैकबुक, 02 माँडम , 04 मोबाईल चार्जर , 02 लैपटाँप चार्जर ,02 सट्टे के हिसाब किताब का रजिस्टर एवं ऑनलाइन सट्टे के का 20 से 25 करोड़ रुपए का लेखा–जोखा जप्त करके, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में गैंबलिंग एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करते हुए अपराध से जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गई थी।

पुलिस रिमांड में आरोपियों ने उक्त सट्टे का मुख्य संचालक के रूप में आरोपी यश भाना और साथी मयंक मूलचंदानी का नाम बताया था जिसपर क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर *प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से आरोपी (8)मयंक मूलचंदानी उम्र 28 निवासी बड़नगर उज्जैन एवं (9).यश भाना उम्र 26 साल निवासी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी यश से पूछताछ करते उसने बताया कि वह MBA किया हुआ और उसने इंदौर में फ्लैट में में अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित किया ओर उक्त प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार साथी आरोपियों की जानकारी प्राप्त होते ही स्थान बदल बदल कर आरोपी मयंक के साथ प्रयागराज में फरारी काट रहा था जिसे क्राईम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड

01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 06 सटोरिये गिरफ्तार KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं...

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कीआतंकी घटना की निंदा, कठोर कार्रवाई की मांग

वाराणसी मंडल वाराणसी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील के द्वारा शनिवार को...

हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर एम डी जैन इंटर कॉलेज में हुई निबन्ध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज,...