Policewala
Home Policewala इंदौर के व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपीगण क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।
Policewala

इंदौर के व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले शातिर आरोपीगण क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश
मार्बल खदान में हिस्सेदारी के नाम से 1 करोड़ से अधिक रुपए एवं महंगी मशीनें फरियादी से प्राप्त कर की धोखाधड़ी।

फरियादी के साथ योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक की आरोपियों ने की धोखाधड़ी की वारदात।

आरोपियों ने धोखाधड़ी की नियत से फरियादी की तरह अन्य लोगों से भी किया था साझेदारी का एग्रीमेंट ।

इंदौर शहर में व्यापारियों के साथ फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संबंधित अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में अपराध शाखा में इंदौर के व्यापारी फरियादी के द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके साथ मार्बल की खदान में साझेदारी के नाम से एग्रीमेंट कर 01 करोड़ से अधिक राशि एवं मशीन आदि दशरथ सिंह, छात्रबीर सिंह एवं अन्य ने प्राप्त कर धोखाधड़ी करने संबंधित शिकायत की गई थी।

शिकायत जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपीगण ने ठगने की नीयत से इंदौर के फरियादी से मार्बल की खदान में साझेदार बनाने के नाम पर 01 करोड़ से अधिक रूपए एवं मशीनरी (जैसे पोकलेन, वायरशॉ, जनरेटर इत्यादि) प्राप्त कर लिए गए जबकि आरोपियों ने पूर्व से ही अनेक लोगों से उक्त माइनिंग के संबंध में अनुबंध कर रखे थे तथा उन लोगों से भी इसी प्रकार धनराशि ले रखी थी, आरोपियों ने फरियादी के स्वामित्व की पोकलेन मशीन को स्वयं के स्वामित्व की बताते हुए राजस्थान के ही अन्य व्यक्ति को अवैध रूप से बेचकर भी रुपए प्राप्त कर लिए एवं उक्त समस्त तथ्य को फरियादी से छुपाते हुए फरियादी से इंदौर आकर मिलकर उन्हें प्रलोभन में लेकर उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी कर डाली और फरियादी को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी। आरोपियों ने खदान से हजारों टन माल बेचकर मोटा प्रतिफल प्राप्त किया जबकि फरियादी को अनुबन्धों के मुताबिक़ उसके हिस्से की रकम न देनी पड़े इस हेतु माल विक्रय के संबंध में कभी बताया ही नहीं ओर फरियादी के साथ योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी की गई।

फरियादी की शिकायत पर क्राईम ब्रांच इंदौर में अपराध धारा 409, 420, 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त अपराध में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी (1). दशरथ सिंह सोलंकी निवासी बूंदी राजस्थान एवं (2). छत्रबीर सिंह सोलंकी निवासी बूंदी राजस्थान को गिरफ्तार किया है ।

गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अब आकाशवाणी पर भी गूंजेंगी.. सेफ क्लिक अभियान की गूंज।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस द्वारा आकाशवाणी के साथ मिलकर चलाया जा...

सुंदर-सुंदर गुलाबों को निहारते हुए, नागरिकगण सायबर अपराधों के प्रति भी हुए जागरूक।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस की टीम ने मालवा रोज सोसाइटी की...

हमेशा सेफ क्लिक की ही आदत को है अपनाना…, किसी भी अनजान लिंक/मैसेज पर कभी भी बिना सोचें क्लिक का बटन नही है दबाना।

इंदौर मध्य प्रदेश श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के स्टूडेंट्स ने इंदौर पुलिस...