इंदौर मध्य प्रदेश
पुलिस थाना तेजाजी नगर ने त्वरित कार्यवाही कर 48 घंटे में अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर, पहुँचाया उन्हें सलाको के पीछे ।
आरोपियों ने मृतक से मामूली कहासुनी की बात पर आवेश में आकर, उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम।
घटना के बाद आरोपी बायपास का सहारा ले कर रातो-रात हो गए थे खरगोन फरार।
इंदौर – दिनांक 13.12.2023 के रात्रि करीब 08.45 बजे थाना तेजाजी नगर इन्दौर को 100 डायल पर सूचना प्राप्त हुई कि, नायता मुंडला कलाली के पास के.जी.एन. होटल के पीछे एक आदमी का शव खून से लतपथ पडा हुआ है। सूचना पर पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम तुरंत मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और उसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रमाक 648/23 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त आनुभाग आजाद नगर श्री आशीष पटेल व्दारा प्रकरण का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी तेजाजी नगर के नेतृत्व में तीन पृथक पृथक टीमों का गठन कर योजना बद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु लगाया गया ।
पुलिस टीम के व्दारा अज्ञात शव की बारे में पतारसी करने पर, मृतक की पहचान गोपाल सिंह उर्फ भवानी पिता गणपत पंवार उम्र 55 साल निवासी ग्राम बारोड पिपलीया, थाना सिविल लाईन जिला देवास के रूप में हुई। इसके बारे में पता चला कि मृतक लगभग 4-5 साल से बायपास रोड़ पर अटाला,भंगार पानी/ शराब की खाली बाँटले बेचकर अपना जीवन यापन कर जहा जगह मिलती थी वंही सो जाता था। पुलिस टीम ने घटना स्थाल के आसपास तथा शराब दुकान पर आने जाने वाले तथा आसपास के सैकड़ो संदिग्धों से पृथक पृथक पूछताछ की गई व घटना स्थल के पास के सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज को भी खगाला गया। उक्त फुटेज दो संदेही दिखे एक संदेही के द्वारा वहां से कुछ खाने पीने का सामान खरीदना भी पाया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जांच के आधार व खुफिया तंत्र से आरोपियों की पतारसी कर उनकी पहचान *01. दिपेन्द्र मोरे उम्र 26 साल निवासी ग्राम उदयपुर थाना झिरन्या जिला खरगोन व 02. दुलिया बारेला उम्र 30 साल निवासी ग्राम उदयपुर थाना झिरन्या जिला खरगोन के रुप में हुई। जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उनकी मृतक से मामूली सी कहा सुनी हो गई थी जिस पर आवेश में आकर उन्होंने पास में पड़े पत्थर को उनके सिर पर मार दिया था, और वहां से भाग गए थे।
पुलिस थाना तेजाजी नगर टीम के अथक प्रयासो से त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 48 घंटे में वारदात के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, तेजाजीनगर उप निरीक्षक तिलक करोले, उप निरीक्षक. रवि वट्टी, उप निरीक्षक। अभिरुचि, प्र.आर. 302 सतीश भैनिया, प्र.आर. 348 नितिन, प्र.आर. 1215 मनोज दुबे, आर., 3394 अभिनव शर्मा, आर. 2625 दीपेंद्र राणा, आर. 3666 गोविंदा थाना राजेंद्र नगर के आर.सौरभ शर्मा एवं सायबर टीम जोन 01 की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment