इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी को कुछ जमीन देने एवं धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों को यहां से विस्थापित कर यहां पर आधुनिक धोबी घाट बनाने का समाज के लोगों द्वारा हुआ का विरोध
इंदौर के कलेक्टर रोड पर बेस कीमती जमीन जो कि पिछले कई वर्षों से न्यायालय में प्रकरण चल रहा था जिसमे अभी बीते दिनो न्यायालय ने उस जमीन को नगर निगम के पक्ष में फैसला दिया है और नगर निगम जिसमें कब्जे के लिए अपना स्वामित्व का बोर्ड भी लगा चुका है उसी के पश्चात ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कोर्ट का हवाला देते हुए कुछ जमीन क़र्बला कमेटी को देने का बयान दिया था और धोभी समाज के लोगों को यहां से हटाकर प्रधानमंत्री आवास में घर देने की बात की थी जिसमें आज धोबी समाज के लोगों ने बैठक कर हिंदू जागरण मंच के लोगों को भी सम्मिलित किया और बताया कि हम कई वर्षों से यहां पर रह रहे हैं एवं एवं पूर्व में जब से यहां पर ताजिये ठन्डे हो रहे हैं एवं यहाँ मुस्लिमो की दरगाह नहीं थी उसके पूर्व में हम यहां पर रह रहे हैं धोबी समाज ने यहां पर जमीन पर बहुत संघर्ष किया है आज आधुनिक धोभी घाट के नाम पर यहां पर हम लोगों को जो यहाँ से हटाया जा रहा है हम उसका विरोध करते हैं और समय आने पर इंदौर के एवं प्रदेश के सभी धोबी समाज के लोग यहां पर आंदोलन करेंगे!
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment