इंदौर मध्य प्रदेश
आज 21 जून 2024 को 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग डे के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन सेंट्रल जीमखाना क्लब द्वारा किया गया है, जिसमे रिद्धमिक पॉवर योग सेंटर के
डायरेक्टर डॉ बरुण कुशवाह और डॉ मुकेश पोरवाल द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।
उक्त कार्यक्रम में b k गोयल , संतोष मानधन्या, अजय जैन एवम् गिरधर काकानी सहित कई लोग उपस्थित थे।
योग शिविर सभी के लिए पूर्णता नि:शुल्क एवम् सुबह 7 से 8 तक रोजाना नियमित रूप से योग भी पूर्णतः निशुल्क होता है।
पश्चात अल्पाहार का वितरण हुआ।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment