Policewala
Home Policewala इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जन सुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं
Policewala

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जन सुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं

इंदौर मध्य प्रदेश

किसी को शिक्षा, किसी को रोजगार तो किसी को इलाज के लिए दी सहायता
इंदौर 05 नवम्बर 2024
प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आमजन की समस्याओं को सुनते हुए किसी को शिक्षा, किसी को रोजगार तो किसी को इलाज के लिए सहायता दी। कलेक्टर सिंह ने जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए समय-सीमा तय की।


कलेक्टर सिंह के समक्ष एक महिला प्रेमा बडोनिया पहुंची। उसने बताया कि मेरे पति का निधन हो गया है। मेरी कोई संतान भी नहीं है। अपने गुजर-बसर के लिए मैं एक निजी स्कूल में नौकरी करती थी। काम करते समय मेरा पैर फिसलने से पैर की हड्डी टूट गई। ऑपरेशन हुआ, रॉड डल गई। इस कारण मुझे चलने फिरने में ‍दिक्कत होने लगी। नौकरी भी छूट गई। जीवन यापन का कोई साधन नहीं है। मैं बैग, कुशन, लोड कवर आदि की सिलाई का काम अच्छे से कर लेती हूं। मेरे पास मशीन नहीं है। कलेक्टर ने तुरंत रेडक्रास से सिलाई मशीन स्वीकृत की।

इसी तरह तात्कालिक सहायता के रूप में मनीषा पंवार को 10 हजार रुपये, कृष्णा निम को सिलाई कार्य में सहयोग के लिए 10 हजार रुपये, प्रेमलता बाई को तात्कालिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपये, बसकन्या बाई को 20 हजार रुपये, कला सोलंकी को 10 हजार रुपये, पूजा सोलकर को पुत्र के इलाज के लिए 20 हजार रुपये स्वीकृत किए। कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों का समय-सीमा में सकारात्मक रूप से निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर कार्यालय में विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत हुई जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदकों ने अधिकारियों के कक्ष में भी सीधे पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई। कलेक्टर आशीष सिंह सहित सभी अपर कलेक्टरों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर निराकरण किया।

रिपोर्टर-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...