इंदौर मध्य प्रदेश
साइबर सिक्योरिटी और हेल्प लाइन नंबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु महिला बाल विकास विभाग परियोजना ग्रामीण क्रमांक 1 में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल हातोद में साइबर सिक्योरिटी एवं समस्त हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार थीम पर साइबर का सकारात्मक उपयोग करते हुए बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके हितैषी कार्य करने हेतु संवेदीकरण पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।
इसके अतिरिक्त , बाल विवाह निषेध, pcpndt अधिनियम, कार्य स्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रताड़ना , IT act, भारतीय न्याय संहिता महिलाओं हेतु प्रमुख धाराएं, संवैधानिक प्रावधान , विभिन्न महिला हितैषी आयोग , हेल्प लाइन नंबर 181, 1098, 1930 एवं विधिक सहायता ,एवं योजनाएं ,
बालिका स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वच्छता के बारे परियोजना अधिकारी नितिन चौरसिया द्वारा बताया गया ।कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक वर्षा बघेल द्वारा किया तथा छात्रों एवं विद्यालय स्टॉफ की सक्रिय भागीदारी रही। नगर परिषद से ए आर आई नरेंद्र यादव, अमृता जैन उपस्थित रहे। साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला का साथ साथ बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी ली गई।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment