इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर दिया था मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम।
पुलिस द्वारा आरोपियों से चोरी किए गए मोबाइल एवं एसेसरीज को किया जप्त।
पुलिस टीम, लगभग 100 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर, पहुंची आरोपियों तक।
इंदौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट, स्नैचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा नकबजनी की घटना का मात्र 48 घंटे में खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 02.08.2023 को फरियादी किशन परवानी ने रिपोर्ट किया था कि क्षेत्र में किंग इलेक्ट्रॉनिक नाम से मोबाइल दुकान में रात्रि मे अज्ञात बदमाश मेरी दुकान में से रियलमी 09 फोन और एमआई कम्पनी के 08 फोन व अन्य एसेसरीज व नगदी को दुकान का ताला तोड़कर चुराकर ले गए हैं।जिस पर से थाना अन्नपूर्णा मे अपराध क्रमांक धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इस सनसनीखेज मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्परता से पतारसी करने एवं बदमाशों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अति, पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री अभिनव विश्वकर्मा द्वारा इंचार्ज थाना प्रभारी अन्नपूर्णा उ.नि. देवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम गठीत कर कार्य योजना से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु प्लान तैयार किया गया एवं घटना स्थल से बदमाश के भागने वाले रुट पर सी.सी.टी.वी कैमरों को चैक किये गये। लगभग 100 सी. सी. टी. वी कैमरा के फूटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मात्र 48 घण्टे में चोरी की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए चोरी की घटना करने वाले 03 आरोपीयों को लाबरिया भेरु क्षेत्र से पीछा कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपीगण (1) मनीष राठौर उम्र 47 साल नि माली मोहल्ला इंदौर तथा उसके साथी 2 बाल अपचारी को पकड़ा, जिनसे पूछताछ करते उक्त अपराध में जुर्म करना स्वीकार किया तथा चोरी गया मशरुका रियलमी कम्पनी के 09 फोन व एमआई कम्पनी के 08 फोन तथा अन्य एसेसरीज जप्त किये गये।
उक्त सराहनीय कार्य मे इंचार्ज थाना प्रभारी अन्नपूर्णा उ.नि. देवेन्द्र मिश्रा व उनकी टीम के प्रआर. 34 कमलेश डाबर, 1066 जितेन्द्र सोलंकी, आर. 3583 धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा, आर. 2480 सुनील सोनी, आर. 3438 विनोद पांडे की सराहनीय भूमिका रही। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment