जबलपुर
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित पुरुषोत्तम तिवारी ने M P नर्सिंग होम एसोसिएशन जबलपुर शाखा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा गरीब और असहाय मरीजों के विभिन्न माध्यमों से हो रहे शोषण के खिलाफ किये जाने वाले जन आन्दोलन का समर्थन किया है। गौरतलब है कि मरीजों को धोखे मे रखकर सरकारी की बजाय निजी अस्पतालों से सांठ-गांठ कर वहाँ ले जाने वाले एम्बुलेंस संचालकों, दुर्घटना के मामलों में बीमा कंपनियों को धोखे में रखने वाले वकीलों, उपचार के लिये मरीजों को बैंकों से लोन दिलाने वाले एजेंटों, इलाज की फीस वसूलने के लिये मरीज की कृषि भूमि और आभूषणों को हथिया लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ यह जन आन्दोलन है। पण्डित पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा की गरीब और असहाय मरीजों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ उठ खड़े होने का यही सही समय हैं। सभी सुविधाएं उपलब्ध होते हुए भी जरुरतमंद तक ये सुविधाएँ पहुँचने से पहले ही बिचौलियों को भेंट चढ़ जाती हैं। हम असहाय मरीज़ों को इन स्थितियों से उबारने के लिये एमपी नर्सिंग होम एसोसिएशन व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे सभी प्रयासों मे उनके साथ हैं।
रिपोर्ट – अविकाश दुबे, जबलपुर
Leave a comment