फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के सप्तम कार्य दिवस पर प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के संगीत गायन एवं सांय कालीन द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें श्रीमती महादेवी जगत सिंह इंटर कॉलेज, लाजपुर में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा में रामपाल सिंह यादव के उड़नदस्ते ने ए वी एम इंटर कॉलेज, पोखरा हरिहा के छात्र अमित कुमार को नकल करते हुए पकड़ा। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के साथ डॉ सुनील यादव, रामपाल सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय के उड़नदस्तों द्वारा जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार द्वारा प्रथम पाली में श्रीमती रेवती देवी कन्या इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद, एम. जी.गर्ल्स इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद, दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद एवं कस्तूरबा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण एवं सांय की पाली में वीर सावरकर इंटर कॉलेज सरगंवा, गर्ग इंटर कॉलेज, इटौरा, के आई इ टी इंटर कॉलेज नगला मवासी, शिव बल्लभ इंटर कॉलेज, द्वारकापुर, एस बी एल इंटर कॉलेज, खैरगढ़, श्रीमती कंठ श्री इंटर कॉलेज, लालई, श्री देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, ककरारा एवं दयानंद सरस्वती साधना मंदिर इंटर कॉलेज जाजूमई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आज की प्रथम पाली में इंटरमीडिएट की संगीत गायन की परीक्षा में 134 पंजीकृत परीक्षार्थियों में परीक्षार्थी 02 अनुपस्थित एवं 132 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, अनुपस्थित परीक्षार्थियों में 02 बालिकाएं सम्मिलित हैं। सांय कालीन द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र विषय में 2227 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 1760 बालक एवं 467 बालिकाएं सम्मिलित हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी संजीव कुमार यादव, श्रीमती रंजना सहाय के साथ संजय कुमार दुबे, पुष्पेन्द्र सोलंकी, उदयराम झा, लवली शर्मा एवं समस्त कार्यरत प्रत्येक केन्द्र की निगरानी कर रहे हैं।
रिपोर्ट एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment