नापतौल कांटों का सत्यापन कराने के दिए निर्देश
आयुक्त शहडोल संभाग अनिल सुचारी ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उमरिया द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र राधा-रानी वेयर हाउस गोदाम चंदवार का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आयुक्त शहडोल ने जिले में संचालित समस्त धान उपार्जन केन्द्रो पर किसानो की धान विक्रय की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये उपार्जन केन्द्रो पर आवश्यक भौतिक सुविधाएं उपलब्धता सुनिश्चित करने, समर्थन मूल्य पर जिले में संचालित समस्त धान उपार्जन केन्द्रो पर उपयोग किये जा रहे नापतौल कांटों का सत्यापन निरीक्षक नापतौल, जिला उमरिया द्वारा अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश दिए।आपने कहा कि किन्ही भी परिस्थितियों में बिना नापतौल विभाग द्वारा सत्यापित किया गया तौल कांटा का उपयोग धान उपार्जन के कार्य में न किया जाये। निरीक्षक नापतौल विभाग उमरिया को निर्देशित किया कि जिले में संचालित समस्त 42 धान उपार्जन केन्द्रो के इलेक्ट्रानिक नापतौल कांटो एवं गोदाम स्तर पर संचालित केन्द्रो के इलेक्ट्रानिक्स तौल कांटो का पुनः सत्यापन कर रिपोर्ट 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करे। सभी उपार्जन केन्द्रौ के प्रभारी/सर्वेयर धान उपार्जन केन्द्रो पर औसत अच्छी किस्म का धान की खरीदी शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चत की जाये । उपार्जन केन्द्र के सर्वेयर धान की क्वालिटी चेक करे, किसान की धान अमानक पाये जाने पर किसानों को समझाईश देकर धान में छन्ना लगाकर साफ-सफाई करके धान मानक औसत अच्छी किस्म की बनाकर ही धान की खरीदी की जाये। धान उपार्जन केन्द्रो पर जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया या मिलर्स से प्राप्त बारदाने कटे-फटे होने या बारादाना खराब होने की स्थिति में ऐसे सभी खराब बारदानों को जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम उमरिया/मिलर्स को तत्काल वापस किया जाये एवं अच्छे क्वािलिटी के बारदाने ही किसानों से धान खरीदी के लिये बारदानों का उपयोग किया जाये।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी मीनांक्षी इंगले सहित नागरिक आपूर्ति निगम , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं उपार्जन केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment