नई दिल्ली,
गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से आयरलैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। मेहमान टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि, वह अनलकी रहे और शतक पूरा करने से चूक गए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड ने 4 विकेट खोकर 319 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं।
हालांकि, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट महज 43 रन के स्कोर पर गंवा दिए। वहीं, हैरी टेक्टर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 18 रन बनाकर आउट हुए।
तीन विकेट महज 89 के स्कोर पर गंवाने के बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने आयरलैंड की पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी निभाई। स्टर्लिंग 74 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। बालबर्नी को 95 के स्कोर पर रमेश मेंडिस ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए श्रीलंका को चौथी सफलता दिलाई।
कप्तान बालबर्नी के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे लोर्कन टकर ने भी बल्ले से खूब रंग जमाया और अपना अर्धशतक पूरा किया। लोर्कन दिन का खेल खत्म होने तक 102 गेंदों का सामना करने के बाद 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, कर्टिस कैम्फर उनका 27 रन बनाकर साथ निभा रहे हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है।
गेंदबाजी में श्रीलंका की ओर से पिछले मैच के सुपरस्टार रहे प्रभात जयसूर्या ने दो विकेट अपने नाम किए, जबकि रमेश मेंडिस और असिथा फर्नंडो के हाथ एक-एक विकेट लगा। पहले टेस्ट मैच को श्रीलंका को एक पारी और 280 रनों से अपना नाम किया था।
Leave a comment