Policewala
Home Policewala आपत्तिजनक वीडियो के बहाने ब्लैकमेलिंग कर रही दो महिलाओं सहित 3 को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Policewala

आपत्तिजनक वीडियो के बहाने ब्लैकमेलिंग कर रही दो महिलाओं सहित 3 को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर मध्य प्रदेश

बार-बार पैसे मांग कर झूठे केस में फरियादी को फसाने हेतु दे रही थी धमकी आरोपी शकील अहमद पर जिला बांदा में आत्महत्या के लिए उकसाने व मारपीट संबंधी दो अपराध पूर्व से दर्ज

थाना कोतवाली में दिनांक 8 अगस्त को फरियादी उम्र 50 साल निवासी थाना क्षेत्र अजयगढ़ जिला पन्ना जो बोरवेल मशीन का काम करता है, से दो महिला व एक पुरुष द्वारा अपने पास बुलाकर एक आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर बार-बार पैसे मांगने संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की जबरन वसूली व संबंधी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण पर विभिन्न पहलुओं में जांच की गई, बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। फरियादी, साक्षियों के कथनों, एकत्रित साक्ष्यों के अनुसार प्रकरण की दो महिला एवं एक पुरुष आरोपी द्वारा फरियादी को फोन कर अपने पास बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया था एवं ब्लैकमेल कर बार-बार पैसे मांगे जा रहे थे। आरोपियों द्वारा फरियादी से पहले 32000 रुपये नगद एवं ऑनलाइन राशि ली गई एवं पुनः 20 लाख रुपए और मांगे जा रहे थे।
थाना कोतवाली पुलिस अधिकारी एवं महिला पुलिस अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण के आरोपी
1. शकील अहमद निवासी करतल नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश
2. महिला आरोपी इंद्रा देवी यादव ग्राम पुतरी खेरा थाना भगवा जिला छतरपुर
3. महिला आरोपी पूजा दुबे निवासी कुलपहाड़ जिला महोबा उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। उक्त आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से ब्लैकमेलिंग कर जबरन वसूली करना स्वीकार किया। आरोपी शकील अहमद पर जिला बांदा में आत्महत्या के लिए उकसाने व मारपीट संबंधी दो अपराध पूर्व से दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक ख्रीस्तोफर टोप्पो, महिला पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक कांति जाटव, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्ट निर्देश अग्रवाल
सागर संभागीय ब्यूरो

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मैहर-2.15 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन कल 24 अक्टूबर को होगा

मैहर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सेमरा, भमरहा, गोरैया कला, कुशेडी , और...

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...