मंडला
आदिवासी बालक आश्रम घुघरी में मरम्मत कार्य चालू है जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है।
शासन आदिवासियों के लिए बेहतर और अच्छी शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने प्रयासरत है। इसके लिए समय-समय पर करोड़ों रुपए के फंड भी आवंटित किए जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते शासन की राशि में किसी न किसी तरह से पलीता लगाया जा रहा है।
बीजाडांडी :- विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली घूघरी ग्राम पंचायत छिंदगांव के आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास भवन की मरम्मत निर्माण का कार्य लाखों रुपए खर्च करके किया जा रहा है। छात्रावास भवन की छत पर लेंटर का कार्य दीवारों में प्लास्टर बाउंड्रीवॉल सहित अन्य कार्य को ठेकेदार के माध्यम कराया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार इस कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग करा रहा है। निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने आदिवासी बालक आश्रम के निर्माण की गुणवत्ता की जांच किए जाने की मांग की है।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment