Policewala
Home Policewala आदिवासी किसान परिवार से मुलाकात कर की आर्थिक मदद ।
Policewala

आदिवासी किसान परिवार से मुलाकात कर की आर्थिक मदद ।

महू मध्य प्रदेश

महू- किसान कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा महू* तहसील के चोरल डेम के समीप घोड़ा खुर्द गांव में तेंदुए के हमले से पीड़ित आदिवासी किसान परिवार में,किसान कांग्रेस इंदौर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा मामा, वरिष्ठ नेता बैकुंठ पटेल,सुभाष पटवारी सहित कार्यकर्ता घोड़ा खुर्द निवासी आदिवासी किसान भीमसिह डाबर के पशुबाड़े में शनिवार प्रातः तेंदुए ने हमला कर सात जानवरो का शिकार किया उस घटनास्थल का दौरा कर जानकारी ली। सबसें पहले तेंदुए का सामना करने वाली आदिवासी किसान परिवार कि महिला संगीताबाई कि हिम्मत व समझदारी के लिए माताजी कि चुनरी उड़ाकर सम्मान कर किसान कांग्रेस कि ओर 5100 रुपये कि नगद आर्थिक सहायता जिलाध्यक्ष संजय मामा ने प्रदान कि। पीड़ित परिवार ने बताया कि सात बड़े जानवरो के अलावा बकरी के चार नवजात बच्चो को तेंदुआ खा गया व एक पाड़ी घायल है,मौके पर उपस्थित वनकर्मी को नेताओ ने घायल पाड़ी के तत्काल ईलाज करवाने का कहा तथा मुआवजा प्रकरण का जल्द निराकरण करने का कहा। कांग्रेस नेताओ ने पीड़ित गरीब किसान परिवार को आश्वस्त किया घटना कि जानकारी पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथजी को देकर मध्यप्रदेश शासन के आपातकालीन सहायता कोष से मदद हेतु कारवाई किसान कांग्रेस कि ओर से कि जायेगी।
रिपोर्ट निलेश करेलिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...