Policewala
Home Policewala आदर्श आचरण संहिता और सम्पति विरूपण अधिनियम सहित अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा:- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी
Policewala

आदर्श आचरण संहिता और सम्पति विरूपण अधिनियम सहित अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा:- कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी


इंदौर मध्य प्रदेश
स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न l भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी संबंधितो से आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों का भी सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्चाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी आज यहां कलेक्टर कार्यालय में राजनीतिक दलों की स्टेंण्डिग कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, ग्रामीण क्षेत्र के एसपी सुनील मेहता, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, सपना लोवंशी, रोशन राय, निशा डामोर, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी और स्टेण्डिंग कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, पेड न्यूज सहित अन्य प्रावधानों की जानकारी देते हुये कहा कि इनका हर हाल में पालन किया जाये। निष्पक्ष, निर्भिक, पारदर्शी तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन हमारी प्राथमिकता है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। सभी आदर्श आचरण संहिता का पालन करें। उन्होंने बताया कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर, फ्लेक्स आदि को हटाने के लिये इंदौर शहरी क्षेत्र में 14 दल बनाये गये हैं। सभी नगर परिषदों और ग्राम पंचायतवार एक-एक दल बनाये गये हैं। इसके साथ ही वीडियो टीम भी बनाकर निर्वाचन गतिविधियों की निगरानी रखी जा रही है। कन्ट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।
बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर ने कहा कि जिले में मोटरयान अधिनियम का सख्ती से पालन कराया जायेगा। सभी से उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी आयोजन विधिवत अनुमति लेकर ही किये जाये।
हर विधानसभा में वीडियो टीम रहेगी
डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में सी-विजिल तथा सुविधा एप्प और अन्य पोर्टल की जानकारी दी। उन्होंने बैठक में कहा गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखें। विभिन्न प्रावधानों का पालन करें। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों के क्रियान्वयन पर भी निगरानी रखी जायेगी। उल्लंघन पाये जाने पर कार्यवाही होगी।
बैठक में बताया गया कि इंदौर जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों मे रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों देपालपुर, डॉ. अम्बेडकर नगर महू और सांवेर के नामांकन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में लिये जायेंगे। शेष विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय में लिये जायेंगे। जिले में राजनैतिक दलों द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों आमसभा, रैली सहित अन्य कार्यक्रमों और हेलीकॉप्टर अन्य वाहन तथा लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति के लिये बनाये गये सिंगल विन्डो और शिकायतों के निराकरण के लिये बनाये गये कंट्रोल रूम की जानकारी भी दी गई। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मैहर-2.15 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन कल 24 अक्टूबर को होगा

मैहर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सेमरा, भमरहा, गोरैया कला, कुशेडी , और...

थाना राघवी पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले चारों आरोपियों को चंद घंटों में किया गिरफ़्तार

घटना में शामिल तीन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से अलग अलग थानों...

दिवाली का त्यौहार इस वर्ष 31 अक्तूबर को मनाना शास्त्र सम्मत

सांसद खंडेलवाल ने शेखावत को पत्र भेज सरकारी अवकाश 31 अक्तूबर को...

भारतीय रिज़र्व बैंक के नए कदम: ऋणदाताओं और उधारकर्ताओं के हितों की रक्षा

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) समय-समय पर बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में सुधार...