नारायणपुर,
14 सितंबर 2024// शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में हिंदी विभाग द्वारा 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता आयोजन में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे कुमारी दीपिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो एम.ए.हिंदी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा है,इसके पश्चात कुमारी शशिकला नायक द्वितीय स्थान पर रही तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से कुमारी सोनाक्षी देवांगन, बबिता साहा,सुंदरी गोटा, सुप्रिया देवांगन रहीं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी.डी.चांडक (विभागाध्यक्ष भौतिक शास्त्र) थे,जिन्होंने हिंदी भाषा की महत्व बताते हुए प्रतियोगिता के विषय में जानकारी प्रदान किया व आरबीआई क्विज प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए छात्र-छात्राओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया । साथ ही विशेष अतिथि के रूप में श्री राजेंद्र कुमार यादव (वाणिज्य विभागअध्यक्ष) ने प्रतियोगिता के संबंध में बालकों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए कहा तथा आगे होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी प्रोत्साहित किया।महाविद्यालय के ग्रंथपाल श्री संजय कुमार पटेल ने हिंदी भाषा के महत्व को छात्रों के समक्ष प्रतिपादित किया तथा विश्व में हो रहे हिंदी भाषा के प्रसार प्रचार को भी बताया व भारत से बाहर के लोग हिंदी भाषा सीख रहे हैं इस विषय में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. विजेत्री विक्रम सिंह(हिंदी विभाग) ने किया तथा इस कार्यक्रम के अवसर पर (कंप्यूटर विभागअध्यक्ष) श्री संदीप कुमार तथा जागेश्वरी कोरेटी (हिंदी विभाग )भी शामिल रहें।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment