जिला सीधी
आओ चले ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी की ओर 21वी सदी की नई शुरुआत ना ही कुछ बेचना है ना ही कुछ खरीदना है ऑनलाइन वर्क घर बैठे कमाए अपने मोबाइल का उपयोग करके 1000 से 2000 प्रतिदिन अपने पुराने काम का नुकसान किए बगैर हाउसवाइफ स्टूडेंट बिजनेसमैन सरकारी और प्राइवेट कर्मचारी रिटायर्ड कर्मचारी सभी के लिए सुनहरा अवसर आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है
मेटाफोर्स ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष आदरणीय श्री शंकर प्रसाद गुप्ता जी विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत करमाई के सरपंच श्री बजरंगी प्रसाद गुप्ता जी पूर्व नायब तहसीलदार कुसमी आदरणीय मणिराज सिंह नगर परिषद मझौली वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद एवं सभापति आदरणीय हितेश गुप्ता जी मेटाफोर्स ब्लाक चैन टेक्नोलाजी के वरिष्ट कार्यकरता आदरणीय शिव प्रसाद भारती जी आदरणीय कमलेश शाह जितेंद्र सिंह पूर्व सरपंच गंजरी संतोष प्रजापति सीधी मेटाफोर्स ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम के वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद कुमार वर्मा जी मंच संचालक रमाशंकर गुप्ता जी रजनीश गुप्ता जी मझौली श्रवण कुमार गुप्ता जी डाक्टर डॉ राम सुलोचन गुप्ता जी सिद्धू यादव जी सीधी प्रदीप सोनी जी शिक्षक ओमप्रकाश नामदेव जी तेजभान गुप्ता जी संदीप गुप्ता जी कुलदीप गुप्ता जी महेंद्र रजक जी कृष्णावतार गुप्ता जी रोजगार सहायक जगदीश गुप्ता जी अजीत गुप्ता जी अभिषेक गुप्ता केपी गुप्ता जी फूलकुमार गुप्ता जी सविता रजक जी आशा बर्मा जी सिंगरौली समस्त मेटाफोर्स इकोसिस्टम टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment