इंदौर मध्य प्रदेश
वन स्टॉप सेंटर एवं DHEW, WCD इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा आज देपालपुर तहसील के थानों, बस स्टैंड, बस्तियों, मोहल्लों में जाकर सामुदायिक संवाद किया और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। महिला चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्या को सुना एवं उनके समाधान हेतु परामर्श दिया।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिला बाल विकास एवं शासन के अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, dail 100, 1098, 112, ऊर्जा डेस्क ,वन स्टॉप सेंटर , DHEW आदि की जानकारी दी गई।DHEW इंदौर की सेजल बाथम एवं वन स्टॉप सेंटर इंदौर की महिला आरक्षक कविता के द्वारा संपूर्ण संवाद किया गया।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment