इंदौर मध्य प्रदेश
नगर सुरक्षा समिति के कार्यो की सराहना कर, पुलिस के साथ इसी प्रकार कंधे से कंधा मिलाकर, और बेहतर काम करने का किया आव्हान।
इंदौर – आगामी त्यौहारों होली/रंगपंचमी व रमजान आदि के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षाेल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए, इस दौरान आमजन की भी हर प्रकार से सहभागिता हो, इसी उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा नगरीय इंदौर में कार्यरत् नगर सुरक्षा समिति सदस्यो के साथ एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 07.03.25 को पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में किया गया।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इन्दौर अमित सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) नगरीय इन्दौर मनोज कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा व अन्य पदाधिकारीगण तरणजीत सिंह छाबड़ा, जुगल किशोर गुर्जर सहित सभी एसीपी संयोजक, थाना संयोजक व बड़ी संख्या में नगर सुरक्षा समिति के महिला व पुरूष सदस्यगण सम्मिलित हुए।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी सदस्यगणों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी हमारे इंदौर पुलिस परिवार का अभिन्न अंग है, आप सभी समाज के वो सजग प्रहरी हो, जो पुलिस की आंख व कान बनकर, समाज की बुराईयों व अपराधिक गतिविधियों पर विराम लगा सकते हो। आप सभी किसी भी उत्सव/त्यौहार व कानून व्यवस्था की स्थिति में पुलिस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पूरी सजगता, मुस्तैदी व संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करते है। पूर्व मे भी आप सभी ने ये दायित्व बखूबी निभाया है, और आगामी त्यौहारो के दौरान भी पूरी लगन व मेहनत से इंदौर पुलिस के सहभागी बनेगें, ये मुझे पूर्ण विश्वास है।
इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह एवं एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी नगर सुरक्षा समिति सदस्यों के कार्याे की सराहना कर, उन्हें आगे भी इसी प्रकार पुलिस के अनुषंगी संगठन के रूप में कार्य करने के लिये प्रेरित किया।
नगर सुरक्षा समिति जिला संयोजक रमेश शर्मा की अगुवाई में सभी सदस्यों ने एकमत होकर ये आश्वासन दिया कि, सभी नागरिकगण पूरे हर्षाेल्लास व शांति के साथ उक्त त्यौहारों को मनाएं, इसके लिये वे सभी पूरी लगन, मेहनत और सजग होकर, पुलिस को हरसंभव सहयोग करेगें।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment