सिवनी/ मध्यप्रदेश
UNICEF(यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रन इमरजेंसी फंड) इंडिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश की संयुक्त आग़ाज़ इंटर्नशिप 3.0 में पूरे सिवनी जिले से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक “जितिन साहू” का इंटर्न के रूप में चयन हुआ। इस इंटर्नशिप के अन्तर्गत बाल संरक्षण की गतिविधि शामिल हैं। जिले में व्याप्त बाल संरक्षण की समस्याओं पर 3 माह तक कार्य एवं बाल शोषण एवं हिंषा पर रोकथाम आदि इस इंटर्नशिप के दौरान कार्य किये जायेंगे।
बढ़ती हुई बाल संरक्षण की समस्या को देखते हुए,UNICEF एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों से चली आ रही अपने नए-नए तरीकों से बाल संरक्षण जागरूकता की पहल आगाज इंटर्नशिप के इस तीसरे चरण आगाज़ 3.0 (2023) का आग़ाज़ किया गया है,जिसके तहत बाल श्रम बाल लैंगिक शोषण, बाल भिक्षा वृद्धि, बाल तस्करी एवं बाल हिंषा आदि समस्याओं का निवारण किया जा सके।
इस इंटर्नशिप के पहले चरण में सिवनी जिले से “निहाल कृष्णा मिश्रा” एवं दूसरे चरण में “जाहिर खान” राष्ट्रीय सेवा योजना, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के स्वयंसेवकों का चयन हुआ था और अब इस तीसरे चरण में “जितिन साहू” जो की शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बी.एस.सी. तृतीय वर्ष के छात्र हैं उनका चयन हुआ है।
रिपोर्ट- जितेंद्र बघेल
Leave a comment